PM Narendra Modi ने किया 36वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से खिलाड़ियों को दिया ये मंत्र
Advertisement
trendingNow11373494

PM Narendra Modi ने किया 36वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से खिलाड़ियों को दिया ये मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ किया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपको सफलता के लिए लड़ना, जूझना पड़ सकता है.

PM Narendra Modi ने किया 36वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से खिलाड़ियों को दिया ये मंत्र

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ किया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपको सफलता के लिए लड़ना, जूझना पड़ सकता है. अगर आपने दौड़ने का जज्बा नहीं छोड़ा है तो आप मानते चलिए जीत आपकी ओर बढ़ रही है. पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से खिलाड़ियों को मंत्र भी दिया. उन्होंने कहा, सभी खिलाड़ियों को मैं एक मंत्र और देना चाहता हूं. अगर आपको Competition जीतना है, तो आपको Commitment और Continuity को जीना सीखना होगा.

पीएम ने और क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा, विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम, विश्व का इतना युवा देश, और देश का सबसे बड़ा खेल उत्सव, जब आयोजन इतना अद्भुत और अद्वितीय हो, तो उसकी ऊर्जा ऐसी ही असाधारण होगी. उन्होंने कहा कि ये गुजरात का सामर्थ्य है, यहां के लोगों का सामर्थ्य है. कल अहमदाबाद में जिस तरह का शानदार, भव्य ड्रोन शो हुआ, वो देखकर तो हर कोई अचंभित है, गर्व से भरा हुआ है. टेक्नोलॉजी का ऐसा सधा हुआ इस्तेमाल, ड्रोन की तरह ही गुजरात को, भारत को नई ऊंचाई पर ले जाएगा.

पीएम ने कहा कि इस समय नवरात्रि का पावन अवसर भी चल रहा है. गुजरात में मां दुर्गा की उपासना से लेकर गरबा तक, यहां की अपनी अलग ही पहचान है. जो खिलाड़ी दूसरे राज्यों से आए हैं, उनसे कहूंगा कि खेल के साथ ही यहां नवरात्रि आयोजन का भी आनंद जरूर लीजिये. पीएम ने कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ियों की जीत और उनका दमदार प्रदर्शन, अन्य क्षेत्रों में देश की जीत का भी रास्ता बनाता है. स्पोर्ट्स की सॉफ्ट पावर, देश की पहचान और देश की छवि को कई गुना ज्यादा बेहतर बना देती है.

पीएम मोदी ने कहा कि पहले भारत के खिलाड़ी 20-25 खेलों को खेलने ही जाते थे. अब भारत के खिलाड़ी करीब 40 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेने जाते हैं. 8 साल पहले तक भारत के खिलाड़ी, सौ से भी कम इंटरनेशनल इवेंट्स में हिस्सा लेते थे. अब भारत के खिलाड़ी 300 से भी ज्यादा इंटरनेशनल इवेंट्स में शामिल होते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news