Gujarat Election 2022: खबर लिखे जाने तक बीजेपी 126 सीटों पर आगे थी. जबकि कांग्रेस 51 और आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर आगे है. अन्य 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
Trending Photos
Gujarat Election Result: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है. चंद पल बीते थे कि रुझानों में बीजेपी ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि उसने सबको पीछे छोड़ दिया. खबर लिखे जाने तक बीजेपी 126 सीटों पर आगे थी. जबकि कांग्रेस 51 और आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर आगे है. अन्य 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी नेता हार्दिक पटेल वीरमगाम सीट से आगे चल रहे हैं. जबकि भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा भी जामनगर नॉर्थ सीट से आगे हैं. 182 विधानसभा सीटों के लिए गुजरात में 1और 5 दिसंबर को चुनाव हुए थे, जिसके नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं.
आप ने किया था जोरदार प्रचार
गुजरात को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. इसलिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने यहां आक्रामक प्रचार किया था. पूरे देश की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या बीजेपी के किले में अरविंद केजरीवाल की आप सेंध लगा पाएगी या नहीं. अगर ऐसा होता है तो इससे 2024 लोकसभा चुनावों की दशा और दिशा भी तय होगी. राज्य में सरकार बनाने के लिए 92 सीटों की जरूरत है. एग्जिट पोल में बीजेपी 117 से 151 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. जबकि कांग्रेस को 16 से 51 सीट मिल सकती हैं. जबकि आप के खाते में 2-13 सीट आ सकती हैं.
सारे सेंटर्स पर लगे हैं सीसीटीवी
गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने कहा कि कुल 3,16,06,968 वोटों की गिनती की जाएगी. उन्होंने कहा कि 182 मतगणना पर्यवेक्षक, 182 चुनाव अधिकारी, 494 सहायक चुनाव अधिकारी, 78 अतिरिक्त चुनाव अधिकारी, 71 अतिरिक्त चुनाव अधिकारी इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम हैं. सभी मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. कुल 4,91,35,400 योग्य मतदाताओं में से 64.33 प्रतिशत ने मतदान किया, जिनमें से 1,69,26,152 पुरुष और 1,46,80,371 महिलाएं थीं.
2017 के आम चुनावों में, 68.39 प्रतिशत मतदान के साथ 2,94,64,326 वोट पड़े थे, जिनमें से बीजेपी को 1,47,24,031, 49.05 प्रतिशत वोट और 99 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 1,24,37,661, 41.44 फीसदी और 77 सीटें मिली थीं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं