कोरोना विस्फोट के चलते गुजरात के 8 महानगरों के साथ 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू
Advertisement
trendingNow1879727

कोरोना विस्फोट के चलते गुजरात के 8 महानगरों के साथ 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू

गुजरात में कोविड-19 के 3,280 नए मामले सामने आए, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है.

कोरोना विस्फोट के चलते गुजरात के 8 महानगरों के साथ 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू

अहमदाबाद: गुजरात में कोविड-19 के 3,280 नए मामले सामने आए, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,878 हो गए हैं.  इन आंकड़ों के सामने आने के बाद गुजरात सरकार ने 8 महानगरों समेत 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. 

नाइट कर्फ्यू का ऐलान

गुजरात सरकार ने रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक के नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. ये नियम 8 महानगरों के साथ 20 शहरों पर लागू होंगे, जहां कोरोना का संक्रमण ज्यादा है. सरकार के आदेश के मुताबिक अप्रैल महीने में सभी सरकारी दफ्तर शनिवार के दिन बंद रहेंगे. वहीं शादियों में लोगों की संख्या 100 तक सीमित कर दी गई है.

मृतकों की संख्या बढ़कर 4598 हुई

स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि राज्य में इस बीमारी से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,598 हो गई. गुजरात में अब 17,348 मरीजों का इलाज चल रहा है. गुजरात में जिन 17 मरीजों की जान गयी उनमें सात-सात अहमदाबाद एवं सूरत के, दो राजकोट के और एक वड़ोदरा जिले का था. विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार 2,167 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,02,932 हो गई. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 93.24 प्रतिशत हो गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: कोरोना ने इस साल का तोड़ा सबसे ज्यादा केस का रिकॉर्ड, मिले 5100 नए मामले

70.38 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक

विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य में अबतक 70.38 लाख लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 8.47 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है. दादर नागर हवेली और दमन एवं दीव में कोविड-19 के 16 नये मामले सामने आये और 28 मरीजों ने संक्रमण को मात दी. इस केंद्रशासित प्रदेश में अबतक कोविड-19 के 3,760 मामले सामने आये हैं जिनमें 3,567 संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि दो मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल 191 मरीज उपचार रत हैं.

Trending news