Trending Photos
गांधीनगर: गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद से गुजरात के नए सीएम की तलाश तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की रेस में मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रूपाला और नितिन पटेल का नाम सबसे आगे है. वहीं सीआर पाटिल ने कहा है कि मैं रेस में नहीं हूं.
बता दें कि गुजरात में आज (रविवार को) बीजेपी की विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में गुजरात के नए मुख्यमंत्री को चुना जाएगा. विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल राजधानी गांधीनगर (Gandhinagar) पहुंच चुके हैं. बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने भी पार्टी के दफ्तर पहुंचकर इसपर चर्चा की.
ये भी पढ़ें- शिवसेना ने किया UP की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान, गठबंधन पर कही ये बात
जान लें कि शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी राज्यपाल आचार्य देवव्रत के पास पहुंचे और अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर कई बातें साफ कीं. सीएम विजय रुपाणी ने कहा कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं. बीजेपी में समय-समय पर दायित्व बदलते रहते हैं.
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे वो निभाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल में हमारी सरकार ने अच्छा काम किया और लोगों की मदद की. सरकार ने संवेदनशीलता से काम किया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: यमुना नदी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, एक को बचाया गया
सीएम विजय रुपाणी के अचानक इस्तीफे पर विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी शासित सभी प्रदेशों में पार्टी में कलह है. चाहे वो गुजरात हो, यूपी हो, मध्य प्रदेश हो, असम हो या हरियाणा हो.
LIVE TV