डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 48 घंटे की पैरोल मिल गई है. गुरुग्राम पुलिस की सिफारिश के बाद गुरमीत को अपनी बीमार मां की देखभाल करने के लिए जेल में बाहर जाने की अनुमति दी गई है.
Trending Photos
चंडीगढ़: रेप केष (Rape Case) में दोषी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim Singh) को 48 घंटे की पैरोल मिल गई है. शुक्रवार सुबह रोहतक की सुनारियां जेल से कड़ी सुरक्षा में उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी बीमार मां का इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा कि राम रहीम ने उनसे मिलने के लिए ही 4 दिन पैरोल मांगी थी, जिसके लिए गुरुग्राम पुलिस (Gurgaon Police) ने भी सिफारिश की थी. इसी के चलते सुनारिया जेल ने पैरोल को मंजूरी देते हुए राम रहीम को 48 घंटे के लिए गुरुग्राम भेजा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब उसकी मां को मानेसर के एक फॉर्म हाउस में शिफ्ट किया गया है, जहां गुरमीत उनका ख्याल रख रहा है.
ये भी पढ़ें:- कोरोना के बीच आ रहा चिलचिलाता हुआ नौतपा? बस, हो जाएं तैयार
बताते चलें कि राम रहीम 25 अगस्त 2017 से सुनारिया जेल में बंद है. केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की विशेष कोर्ट ने 2 साध्वियों से रेप मामले में 28 अगस्त 2017 को 10-10 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में राम रहीम को उम्रकैद की सजा हुई. तभी से राम रहीम इस जेल में बंद है. हालांकि पिछले साल भी गुरमीत राम रहीम को एक दिन की पैरोल मिला थी.
LIVE TV