Gyanvapi new video: ज्ञानवापी में शिवलिंग का नया सबूत? वुज़ूखाने के सामने दिखे नंदी
topStories1hindi1188853

Gyanvapi new video: ज्ञानवापी में शिवलिंग का नया सबूत? वुज़ूखाने के सामने दिखे नंदी

Gyanvapi Mosque new video: इस वीडियो में खास बात है कि वुज़ूखाने और नंदी के बीच लोहे की जाली नज़र आ रही है. नंदी का चेहरा ठीक वुज़ूखाने की ओर है. ज्ञानवापी को मंदिर बताने के लिए कई साल से काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित नंदी की मूर्ति को गवाह के तौर पर पेश किया जा रहा था. 

Gyanvapi new video: ज्ञानवापी में शिवलिंग का नया सबूत? वुज़ूखाने के सामने दिखे नंदी

Gyanvapi Mosque new video: ज्ञानवापी मस्जिद का एक नया वीडियो सामने आया है. यह वुज़ूखाने से जुड़ा दूसरा वीडियो है. वीडियो तो एक साल पुराना बताया जा रहा है. लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद हिंदू पक्ष का दावा है कि अब कोई शक नहीं है कि वुज़ूखाने में शिवलिंग है. इस नए वीडियो में आखिर ऐसा क्या है, क्यों हिंदू पक्ष इसे बहुत ख़ास बता रहा है.?


लाइव टीवी

Trending news