ईशनिंदा के आरोप में भारतीय ने सऊदी अरब की जेल में गुजारे 600 दिन, अब मिली आजादी
Advertisement
trendingNow1968793

ईशनिंदा के आरोप में भारतीय ने सऊदी अरब की जेल में गुजारे 600 दिन, अब मिली आजादी

फेसबुक पर ईश्वर की निंदा करने और सऊदी अरब के राजा को अपमानजनक बोलने के जुर्म में 600 दिनों से जेल में बंद हरीश अब भारत लौट आया है. इस मामले पर जांच के बाद पता चला कि फेसबुक पोस्ट किसी और ने किया था.

फोटो: एएनआई

उडुपी (कर्नाटक): ईश्वर की निंदा करने वाले फेसबुक पोस्ट के लिए सऊदी अरब की जेल में 600 दिन बिताने के बाद बुधवार को 34 वर्षीय एयर कंडीशनिंग टैक्नीशियन हरीश बंगेरा अपने परिवार से फिर मिले. हरीश को 22 दिसंबर 2019 को मक्का में ईश्वर की निंदा करने वाली फेसबुक पोस्ट और सऊदी अरब के शासक के बारे में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

  1. 600 दिन बाद सऊदी की जेल से बाहर आया भारतीय शख्स
  2. फेसबुक पर ईश्वर की निंदा करने के आरोप में हुई थी जेल
  3. जांच के बाद पता चला कि किसी और ने बनाई थी फर्जी आईडी

फर्जी आईडी से की गई थी फेसबुक पोस्ट

हालांकि, मामले की जांच करने वाली कर्नाटक पुलिस ने पाया कि उडुपी जिले में दो व्यक्तियों ने पीड़ित के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट की थी. पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों, अब्दुल हुयेज और अब्दुल थ्यूएज को अक्टूबर 2020 में गिरफ्तार किया था. बंगेरा के परिवार ने सऊदी अधिकारियों को जांच रिपोर्ट सौंपी और आखिरकार उसे सऊदी जेल से रिहा कराने में कामयाब रहे.

यह भी पढ़ें: UNSC: आतंकवाद पर भारत की दो टूक, ISIS हत्याओं का इनाम बिटकॉइन के रूप में दे रहा

भारत पहुंचे हरीश

बुधवार को केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport) पर पहुंचे बंगेरा ने कहा, असली दोषियों को खोजने के लिए वह कर्नाटक पुलिस को धन्यवाद देते हैं. हरीश ने आगे उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें रिहा करने में उनके परिवार की मदद की. उन्होंने कहा, 'सऊदी में अदालतें कोविड -19 के कारण काम नहीं कर रही थीं. वरना, मुझे बहुत पहले रिहा किया जा सकता था.' एयरपोर्ट पर बंगेरा का उनकी पत्नी सुमना, बेटी हंसिका और दोस्तों ने जोरदार स्वागत किया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news