Anil Vij: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया. फिर नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ लेकर लोगों को और भी हैरानी में डाल दिया. जनता के साथ-साथ हरियाणा के दिग्गज नेता अनिल विज भी चकित रह गए.
Trending Photos
Anil Vij: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया. फिर नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ लेकर लोगों को और भी हैरानी में डाल दिया. जनता के साथ-साथ हरियाणा के दिग्गज नेता अनिल विज भी चकित रह गए. उन्हें ऐसा शॉक लगा कि वे विधायक दल की बैठक में रुके ही नहीं और सैनी के शपथ ग्रहण में भी नहीं आए. जब सैनी सीएम पद की शपथ ले रहे थे तो अनिल विज अंबाला में गोलगप्पे खा रहे थे.
अनिल विज की नाराजगी भी सुर्खियों में बनी हुई है. कहा जा रहा है कि अनिल विज को उम्मीद थी कि उन्हें हरियाणा का सीएम बनाया जाएगा. ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने अपनी नाराजगी पुरजोर जाहिर की. वरिष्ठ नेताओं के मनाने पर भी वे नहीं रुके और अपने घर अंबाला चले गए.
अंबाला में कभी अनिल विज अपने निवास पर अपनी नातिनों के साथ मस्ती करते दिखे.
तो कभी वे गोलगप्पे, चाट खाते दिखे.
मीटिंग के बाद से ही नाराज दिखाई दे रहे हैं विज
कहें तो गहरी चुप्पी साधे हुए है विज.
क्या राज है इस चुप्पी का#HaryanaNews #Anilvij @BJP4Haryana @anilvijminister pic.twitter.com/JTac710PrJ
— Rishabh Goel (@RishGoel) March 12, 2024
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अनुसार, विज को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना था. इससे पहले दिन में, हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री विज भाजपा विधायक दल की उस बैठक से नाराज होकर चले गए थे, जिसमें सैनी को नेता चुना गया था. पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर से जब यहां पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या विज का नाम उपमुख्यमंत्री पद की दौड़ में था, तो उन्होंने कहा, “मंत्रियों को आज शपथ लेनी थी और उनका (विज का) नाम उस (सूची) में था. लेकिन वह नहीं आ सके.”
यह पूछे जाने पर कि क्या विज नाराज हैं, उन्होंने कहा, "अनिल विज हमारे वरिष्ठ सहयोगी हैं... वह कभी-कभी नाराज हो जाते हैं, लेकिन बाद में सामान्य हो जाते हैं." खट्टर ने कहा कि पहले भी ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जब विज किसी बात पर नाराज हो गए लेकिन बाद में चीजें सामान्य हो गईं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे बात की. उन्होंने कहा कि उनका (शपथ ग्रहण समारोह में) आने का मन नहीं है. हम उनसे बात करेंगे. नायब सैनी जी भी उनसे बात करेंगे.’’