सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने वाले पैरा स्पेशल फोर्सेज को सलाम! इनमें ऐसा क्या है जो सबमें नहीं, Must Watch Video
Advertisement
trendingNow1304925

सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने वाले पैरा स्पेशल फोर्सेज को सलाम! इनमें ऐसा क्या है जो सबमें नहीं, Must Watch Video

पाकिस्तान में भारत के किए गए सर्जिकल स्ट्राइक में एलओसी पर भारत ने करीब 38 आतंकियों को मार डाला। मीडिया सूत्रों के मुताबिक स्पेशल कमांडोज ने ये ऑपरेशन पूरा किया। इन कमांडोज ने भिंबेर, केल, लीपा और टट्टापानी के पास बने लॉन्च पैड्स को अपना निशाना बनाया।

सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने वाले पैरा स्पेशल फोर्सेज को सलाम! इनमें ऐसा क्या है जो सबमें नहीं, Must Watch Video

नई दिल्ली: पाकिस्तान में भारत के किए गए सर्जिकल स्ट्राइक में एलओसी पर भारत ने करीब 38 आतंकियों को मार डाला। मीडिया सूत्रों के मुताबिक स्पेशल कमांडोज ने ये ऑपरेशन पूरा किया। इन कमांडोज ने भिंबेर, केल, लीपा और टट्टापानी के पास बने लॉन्च पैड्स को अपना निशाना बनाया।

मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल कमांडोज ने हेलीकॉप्‍टर से लैंडिंग की और पीओके में मौजूद आतंकियों के लांचिंग पैड्स और वहां मौजूद आतंकियों का खात्‍मा कर डाला।

ये ऑपरेशन बुधवार रात 12.30 बजे शुरू हुआ था और कम से कम सुबह 4.30 बजे तक चला। 

SEE VIDEO--

 

 

Trending news