डॉ हर्षवर्धन ने लोकसभा में कोरोना वायरस पर जवाब देते हुए कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1652945

डॉ हर्षवर्धन ने लोकसभा में कोरोना वायरस पर जवाब देते हुए कही ये बड़ी बात

कोरोना के संदिग्ध मरीजों की 14 दिन तक निगरानी हो रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हर्षवर्धन ने लोकसभा में कोरोना वायरस पर जवाब दिया.

नई दिल्ली: केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लोकसभा में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संबंध में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए काम कर रहे हैं. हम हर दिन राज्यों से कोरोना पर रिपोर्ट ले रहे हैं. 2 दिन पहले सारे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ मीटिंग भी की जा चुकी है. भारत में अब तक 73 मामलों की पुष्टि हुई है. देश के 30 एयरपोर्ट पर कोरोना के संदिग्धों की निगरानी के इंतजाम किए गए हैं. विदेश से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा चीन के वुहान और जापानी जहाज में फंसे सभी भारतीयों को सुरक्षित बचाया गया. कोरोना के संदिग्धों की निगरानी में कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है. कोरोना के संदिग्ध मरीजों की 14 दिनों तक निगरानी हो रही है.

  1. भारत में अबतक 73 मामलों की पुष्टि हुई.
  2. भारत के 30 एयरपोर्ट पर कोरोना संदिग्धों की निगरानी हो रही है.
  3. देश में 51 लैब और 56 सैंपल कलेक्शन सेंटर हैं.

इसके साथ ही इस महामारी से निपटने के बारे में डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देश भर में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए अभी कुल 51 लैब और 56 सैंपल कलेक्शन सेंटर हैं. उन्होंने विपक्ष से कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार आप सबका साथ चाहती है.

ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में भूचाल, पल भर में डूब गए निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपये

डॉ हर्षवर्धन ने विपक्ष के सांसदों को आश्वासन दिया कि सभी पहलुओं को ध्‍यान में रखते हुए विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाना हमारी जिम्मेदारी है. इसके साथ ही उन्‍होंने जोड़ा कि आप लोग अपने क्षेत्रों के लिए लोगों को जागरूक करें कि वे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर एकत्र न हों.

ये वीडियो भी देखें :

Trending news