शिवराज सिंह चौहान से लेकर राहुल गांधी तक, हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद किसने क्या कहा
Advertisement
trendingNow11043254

शिवराज सिंह चौहान से लेकर राहुल गांधी तक, हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद किसने क्या कहा

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने ट्वीट कर इस हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की जानकारी दी. वहीं हादसे की खबर के बाद देशभर के राजनेताओं ने सीडीएस के सकुशल होने की कामना की है.

हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद रेस्क्यू काम में लगे लोग

नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए एक बड़े हादसे में भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (IAF Helicopter Crashes) हो गया. हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत सेना के कुछ वरिष्ठ अधिकारी सवार थे. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने ट्वीट कर इस हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की जानकारी दी. वहीं हादसे की खबर के बाद देशभर के राजनेताओं ने उनके सकुशल होने की कामना की है.

शुभकामना संदेशों का सिलसिला जारी

इस हेलीकॉप्टर में क्रू मेंबर्स समेत कुल 14 लोग सवार थे. वहीं हादसे की खबर मिलने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीडीएस के स्वस्थ्य और सकुशल होने की कामना की है.

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ट्वीट करके CDS रावत, उनकी पत्नी और चॉपर में सवार लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की है.

इसबीच पश्चिम बंगाल (West  Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata ) ने भी ट्वीट कर सीडीएस रावत और उनके परिवार की स्पीडी रिकवरी के लिए शुभकामनाएं दी हैं. 

गोवा (Goa) के सीएम प्रमोद सावंत (Dr. Pramod Sawant) ने भी इस हादसे को लेकर CDS रावत और अन्य लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. 

VIDEO-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news