CDS General Bipin Rawat Helicopter Crash Latest Update: हेलीकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका की मौत हो गई. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अभी इलाज चल रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: CDS General Bipin Rawat Helicopter Crash Latest Update:देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया. वायुसेना ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है. हेलीकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से 13 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) का भी निधन हो गया. जनरल का शव कल (गुरुवार) शाम तक दिल्ली लाया जाएगा. हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे जिनमें से एक ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अभी इलाज चल रहा है.
जनरल बिपिन रावत के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे. एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया. सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण था. उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. शांति.'
Gen Bipin Rawat was an outstanding soldier. A true patriot, he greatly contributed to modernising our armed forces and security apparatus. His insights and perspectives on strategic matters were exceptional. His passing away has saddened me deeply. Om Shanti. pic.twitter.com/YOuQvFT7Et
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2021
General Rawat had served the country with exceptional courage and diligence. As the first Chief of Defence Staff he had prepared plans for jointness of our Armed Forces.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 8, 2021
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) वायुसेना के एमआई-17वीएच हेलीकॉप्टर से बुधवार दोपहर करीब तीन बजे निर्धारित लेक्चर देने के लिए कुन्नूर जिले के वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. हेलिकॉप्टर ने सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी थी और वेलिंग्टन जा रहा था. इस दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं.
हेलिकॉप्टर में सवार अन्य लोग ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, नायक विवेक कुमार, नायक बी. साई तेजा, हवलदार सतपाल और पायलट शामिल थे.
हादसे के बारे में रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पूरी जानकारी दी है वहीं इस हादसे के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल (गुरुवार) संसद में बयान देंगे. वायुसेना ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वायुसेना का एमआई-17वीएच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी को तमिलनाडु में सैन्य विमान दुर्घटनास्थल पर भेजा. रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक चल रही है.
यह भी पढ़ें: CDS जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, सवार 14 में से 13 की मौत: ANI
हेलीकॉप्टर हादसे पर CCS (केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति) की अहम बैठक जारी है. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में हो रही है. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं.
LIVE TV