Trending Photos
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव और नतीजों के बाद अब मुख्यमंत्री चुनने का दिन आ चुका है. लेकिन इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मामलों ने भी तेजी पकड़ ली है. बीते दिन बंगाल में एक दिन के भीतर सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एक अहम बैठक भी बुलाई है.
बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 से एक दिन में सबसे ज्यादा 107 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 11,744 पहुंच गया है. इसके साथ ही राज्य में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 17,639 नए मामले सामने आए हैं और सूबे में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 8,98,533 हो गई है.
Highest single-day deaths of 107 people take COVID-19 toll in West Bengal to 11,744; tally rises to 8,98,533 with 17,639 fresh cases: Health Dept
— Press Trust of India (@PTI_News) May 4, 2021
हालांकि पिछले 24 घंटे में 16,547 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं और फिलहाल राज्य में 1,20,946 मरीजों का इलाज जारी है. सोमवार को बंगाल में 57,748 कोरोना टेस्ट किए गए थे. राज्य में अभी 1.21 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
राज्य की सत्ता में फिर से वापसी कर चुकीं ममता बनर्जी आज तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रही हैं. इस बीच उन्होंने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए दोपहर 12 बजे के करीब एक समीक्षा बैठक बुलाई है. इस बैठक में सूबे के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा जिलों के डीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल मौजूद रहेंगे. चुनाव बाद कोरोना से निपटना ममता बनर्जी के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते सादे समारोह में आज शपथ ग्रहण करेंगी ममता बनर्जी
कोरोना के चलते सादा शपथ ग्रहण
कोरोना के प्रकोप का असर मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह पर भी देखने को मिल रहा है. आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई जाए और कार्यक्रम बड़ी ही सादगी के साथ होगा. बाकी मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जानी है. कार्यक्रम के लिए मेहमानों की लिस्ट को भी छोटा रखा गया है और राज्य बीजेपी इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष, बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली जैसे कुछ मेहमानों को ही समारोह का न्योता भेजा गया है.
LIVE TV
कार्यक्रम के लिए मेहमानों की लिस्ट को भी छोटा रखा गया है और राज्य बीजेपी इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष, बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली जैसे कुछ मेहमानों को ही समारोह का न्योता भेजा गया है.