Trending Photos
शिमला: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव नतीजे (Himachal Pradesh Assembly By Elections 2021) बीजेपी की टेंशन बढ़ाने वाले हैं. मंगलवार को हुई मत गणना में कांग्रेस ने मंडी लोक सभा सीट पर जीत हासिल की साथ ही तीनों विधान सभा सीटों पर भी जनता ने हाथ का साथ दिया. हिमाचल में सरकार होते हुए भी कमल का 'मुरझाना', बीजेपी के लिए चिंताजनक हैं.
निवार्चन आयोग द्वारा जारी परिणामों के मुताबिक मंडी संसदीय सीट पर, दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी एवं कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी करगिल युद्ध के नायक एवं भाजपा के उम्मीदवार बिग्रेडियर (अवकाश प्राप्त) खुशाल ठाकुर को शिकस्त दी. इसके साथ ही कांग्रेन ने तीनों विधान सभा सीटों पर भी भाजपा प्रत्याशियों को धूल चटा दी. इस जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
#WATCH हिमाचल प्रदेश: विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांगड़ा में जश्न मनाया। pic.twitter.com/4aGl4C2axN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2021
जुब्बल कोटखाई से कांग्रेस के रोहित ठाकुर ने निर्दलीय बीजेपी के बागी उम्मीदवार चेतन बरागटा को 6103 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. फतेहपुर विधानस भा सीट पर भी कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. इस सीट पर कांग्रेस के भवानी सिंह ने भाजपा के बलदेव ठाकुर को 5789 वोटों से हराया. अर्की विधान सभा सीट से कांग्रेस के संजय अवस्थी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी रत्नपाल को 3277 वोटों से हराया. भाजपा ने 2019 में मंडी और 2017 में जुब्बल-कोटखाई सीट से जीत हासिल की थी जबकि अर्की और फतेहपुर सीट कांग्रेस के हिस्से आई थी. इन चारों सीटों पर उपचुनाव 30 अक्टूबर को हुए थे.
कांग्रेस हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में तीनों सीटों पर जीत गई। pic.twitter.com/RNMq3euwX4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2021
हिमाचल में कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा, नतीजों से स्पष्ट हो गया है कि जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. देश में माहौल बदल रहा है. बीजेपी की सरकारों से लोग परेशान हैं. राजीव शुक्ला ने कहा, लोक सभा सीट हारना केंद्र के प्रति नाराजगी और तीनों विधान सभा सीटों पर हार राज्य सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करता है.
LIVE TV