Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की महाअघाड़ी सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एनसीबी (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर हमला और तेज कर दिया है. ताजा घटनाक्रम के मुताबिक आज मलिक ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि वानखेड़े प्राइवेट आर्मी के जरिए वसूली करते हैं और करोड़ों रुपये के कपड़े पहनते हैं. इसके बाद समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने नवाब मलिक पर पलटवार किया है.
इस बयान के बाद पति के खिलाफ नवाब मलिक कि लगातार टिप्पणियों से आहत समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति वानखेड़े ने कहा कि उनके पति की पूरी प्रॉपर्टी उनकी मां ने अर्जित की है, जिस वक्त वह जिंदा थी.
अपने ट्वीट में क्रांति ने कहा कि करते हुए कहा कि सावन के अंधे को हरियाली दिखती है. क्रांति ने लिथा कि असल में कुल संपत्ति 50 ना कि 100 करोड़ की. 15 साल की उम्र से समीर वानखेड़े के पास ये संपत्ति है और सभी कागजात सरकारी नौकरशाह के नियमों के अनुसार सरकार के सामने पेश किए जाते हैं. वे बेनामी संपत्ति नहीं है.
All of Sameer’s properties r made by his mother when she was alive.definitely nt worth 50 n 100cr.Sameer owns them since 15yrs of age onwards,all documents r produced 2 the government every yr as per rules for civil servants.They r not BENAMI.Sawan ke andhe ko haryali dikhti hai.
— Kranti Redkar Wankhede (@KrantiRedkar) November 2, 2021
इस बीच NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी है. समीर वानखेड़े ने आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके ऊपर महंगे कपड़ों को लेकर लगाए गए आरोप सही नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि मलिक को उनके बारे में कम जानकारी है.
वानखेड़े ने ये भी कहा, 'सलमान नाम के ड्रग पेडलर ने बहन यासमीन से केस लड़ने के लिए संपर्क किया था, लेकिन उसने इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि वह NDPS के तहत दर्ज हुए मामलों को डील नहीं करती है. इसके बाद सलमान ने एक बिचौलिए के जरिए हमें फंसाने की कोशिश की थी. उसे भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है और वह जेल में है. अब उसी के व्हाट्सएप चैट को साझा कर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.'
गौरतलब है कि इससे पहले, नवाब मलिक ने आरोप लगाया समीर वानखेड़े प्राइवेट आर्मी के जरिए उगाही करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे 10 करोड़ के कपड़े पहनते हैं. उन्होंने कहा था कि उनकी 70 हजार की शर्ट और 50 लाख की घड़ी पहनते हैं. वह रोज नए कपड़े पहनते हैं. वानखेड़े के जूते ढाई लाख रुपये की कीमत के होते हैं. वानखेड़े के कपड़ों की कीमत पीएम मोदी से भी ज्यादा महंगे हैं.
उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े की पेंट 1 लाख रुपये की होती है. मैं इस बात पर कायम हूं कि समीर वानखेड़े ने वसूली की है और इसकी जांच होनी चाहिए. ड्रग्स का खुला खेल कहीं न कहीं राजनीतिक संरक्षण के बिना नहीं चल सकता है.
(एएनआई इनपुट के साथ)