पंपोर में ईडीआई भवन को आतंकवादियों ने एक साल में दूसरी बार बनाया निशाना, बिल्डिंग में छिपे आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेरा
Advertisement
trendingNow1306000

पंपोर में ईडीआई भवन को आतंकवादियों ने एक साल में दूसरी बार बनाया निशाना, बिल्डिंग में छिपे आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेरा

श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र पंपोर इलाके में एक सरकारी इमारत के भीतर छुपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की बीच सोमवार को भारी गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया। आठ महीने से भी कम समय में परिसर पर यह दूसरा आतंकी हमला है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो से तीन आतंकवादी सोमवार तड़के उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआई) परिसर की एक इमारत में घुस गये।

पंपोर में ईडीआई भवन को आतंकवादियों ने एक साल में दूसरी बार बनाया निशाना, बिल्डिंग में छिपे आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेरा

श्रीनगर : श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र पंपोर इलाके में एक सरकारी इमारत के भीतर छुपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की बीच सोमवार को भारी गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया। आठ महीने से भी कम समय में परिसर पर यह दूसरा आतंकी हमला है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो से तीन आतंकवादी सोमवार तड़के उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआई) परिसर की एक इमारत में घुस गये।

अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी शायद नदी के किनारे की तरफ से परिसर में घुसे लेकिन अभियान पूरा होने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा।

उन्होंने बताया कि परिसर में घुसने के बाद आतंकियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों का ध्यान खींचने के लिए छात्रावास के एक कमरे में कुछ गद्दों में आग लगा दी। भवन से धुआं उठने के चंद मिनट के भीतर ही सुरक्षा बल वहां पहुंच गए।

उन्होंने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया।

सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मार गिराने के लिए मोर्टार गोले, हल्के मशीन गन और छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि ईडीआई परिसर की घेराबंदी कर दी गयी है और मंगलवार तक अभियान चल सकता है।

उन्होंने बताया, ‘रात के दौरान आतंकी भाग नहीं पाएं इसलिए परिसर के आसपास नजर रखी जाएगी।’ आतंकियों ने इसी साल फरवरी में भी ईडीआई भवन को निशाना बनाया था।

उस वक्त 48 घंटे तक चले अभियान में दो युवा सैन्य अधिकारियों सहित पांच सुरक्षाकर्मी और संस्थान का एक कर्मचारी मारा गया था और तीन आतंकियों को मार गिराया गया था।

Trending news