Viral Video: मां गंगा की पवित्रता से खिलवाड़, चलती नाव पर चिकन और हुक्का पार्टी का वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow11327651

Viral Video: मां गंगा की पवित्रता से खिलवाड़, चलती नाव पर चिकन और हुक्का पार्टी का वीडियो वायरल

Ganga Viral Video: प्रयागराज में गंगा में चलती नाव पर मांस खाने और हुक्का पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गुस्साए सोशल मीडिया यूजर्स आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Viral Video: मां गंगा की पवित्रता से खिलवाड़, चलती नाव पर चिकन और हुक्का पार्टी का वीडियो वायरल

Prayagraj Ganga Viral Video: गंगा नदी की पवित्रता के साथ खिलवाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर लोगों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है. प्रयागराज में इस वक्त गंगा और यमुना नदी उफान पर है. जिले में जहां बाढ़ से प्रभावित लोग परेशान हैं, वहीं गंगा नदी में नाव पर मांस पकाने और हुक्का पीने का वीडियो वायरल होने के बाद से तनाव का माहौल है.

गंगा में चिकन पार्टी पर गुस्सा

इस वीडियो में चलती नाव पर चार-पांच लोग अंगीठी पर मांस सेकते हुए और हुक्का पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि यह वीडियो दारागंज इलाके का प्रतीत होता है, जहां गंगा नदी में कुछ लोग नाव पर पिकनिक मनाते दिख रहे हैं.

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा, 'यह वीडियो हमारे संज्ञान में आया है जिसमें कुछ लोग चलती नाव पर हुक्का पी रहे हैं और मांसाहार भोजन पकाया जा रहा है. इस वीडियो की जांच की जा रही है और नाव पर दिखाई दे रहे लोगों की पहचान कराई जा रही है.'

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

उन्होंने कहा कि पहचान के बाद इन लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई की जाएगी. इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहे हैं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news