अस्पताल कोई पुलिस थाना नहीं है, हर वार्ड में CCTV कैमरा नहीं लगाया जा सकता: सुप्रीम कोर्ट
Advertisement
trendingNow11003171

अस्पताल कोई पुलिस थाना नहीं है, हर वार्ड में CCTV कैमरा नहीं लगाया जा सकता: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि हर जगह CCTV कैमरा लगाना संभव नहीं है. अस्पतालों में CCTV लगाने से निजता का अधिकार खत्म होगा. 

हर जगह CCTV कैमरा लगाना संभव नहीं (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि अस्पताल, पुलिस थाने नहीं हैं और वह देश के सभी अस्पतालों के हर वार्ड में CCTV कैमरे लगाने का निर्देश नहीं दे सकता क्योंकि इसमें निजता के मुद्दे भी शामिल हैं. न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ (D Y Chandrachud) और न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना (B V Nagarathna) की पीठ ने एक गैर सरकारी संगठन 'ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोटेक्शन एंड एक्शन कमेटी' की ओर से दाखिल एक याचिका को खारिज कर दिया और उसे बेहतर एवं विशिष्ट अनुरोधों के साथ फिर से आने के लिए कहा.

  1. हर जगह CCTV कैमरा लगाना संभव नहीं
  2. सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ ने सुनाया फैसला
  3. अस्पताल में कैमरा लगाने से होगा प्राइवेसी का उल्लंघन

हर जगह नहीं लगाया जा सकता CCTV कैमरा

जजों की इस पीठ ने कहा, 'अस्पताल, पुलिस थाने नहीं हैं. हम पूरे देश के अस्पतालों में CCTV कैमरे लगाने का निर्देश नहीं दे सकते. निजता के मुद्दे हो सकते हैं. मान लीजिए किसी महिला का ऑपरेशन किया जा रहा है या किसी अन्य मरीज का ऑपरेशन किया जा रहा है. ऐसा नहीं किया जा सकता है. इसमें एक मरीज की निजता का मुद्दा भी शामिल है.'

यह भी पढ़ें: 1 दिन में इतने बच्चों की रोड एक्सीडेंट में होती है मौत, जानकर उड़ जाएंगे होश

सुप्रीम कोर्ट ने दी नसीहत

सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका पर विचार करने के बाद कहा, 'आप लोगों के साथ समस्या यह है कि जब आप अनुच्छेद 32 के तहत इस अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं, तो आप हर तरह का अनुरोध करने की कोशिश करते हैं. देखिए, आपने मांग की है कि पूरे देश के डॉक्टरों को निर्देश जारी किए जाएं कि वे अंग्रेजी के अलावा स्थानीय भाषा में नुस्खे लिखें. क्या यह संभव है? मान लीजिए डॉक्टर को स्थानीय भाषा या अंग्रेजी नहीं आती तो क्या होगा.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news