Delhi Metro News: आइए समझ लेते हैं दिल्ली मेट्रो का ABCD, किस रंग की लाइन पर दौड़ती है कौन सी मेट्रो
Advertisement
trendingNow11490036

Delhi Metro News: आइए समझ लेते हैं दिल्ली मेट्रो का ABCD, किस रंग की लाइन पर दौड़ती है कौन सी मेट्रो

Delhi metro station: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले जो मुसाफिर अक्सर उसके रंगों की लाइन को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं, यह खबर उनके लिए है.

 

फाइल फोटो

Delhi Metro News: दिल्ली में सफर करने वाले ज्यादातर लोग दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं. यह पब्लिक ट्रांसपोर्ट राजधानी में सफर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है क्योंकि दिल्ली मेट्रो कम खर्चे में जल्दी आपको एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा देता है. रोज दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले भी मेट्रो की लाइन और इसके रंगों को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा कंफ्यूजन उन लोगों को होती है जो पहली बार दिल्ली मेट्रो का आनंद उठाते हैं. अक्सर ऐसे लोग दिल्ली मेट्रो में फंसकर अपना टाइम बर्बाद कर लेते हैं. ये खबर ऐसे ही यात्रियों के लिए है.

इन रंग के कोड हैं दिल्ली मेट्रो के

आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो में कुल 12 रंग की लाइन्स मौजूद हैं. इन 12 लाइनों में एक सिल्वर लाइन भी है जिस पर अभी काम चल रहा है. दिल्ली की पहली लाइन, रेड लाइन थी जिस पर पहली मेट्रो चली थी. रेड लाइन की मेट्रो रिठाला से शहीद स्थल तक जाती है जिसके बीच में 29 स्टेशन हैं. दिल्ली मेट्रो में आज के समय में कुल 286 स्टेशन मौजूद हैं.

कौन सी हैं वो 12 लाइनें?

1. येलो लाइन- येलो लाइन समयपुर बादली से शुरू होकर हुडा सिटी सेंटर तक जाती है.

2. रेड लाइन- रिठाला से शुरू होकर रेड लाइन गाजियाबाद के शहीद स्थल तक जाती है.

3. ब्लू लाइन- द्वारका से शुरू होकर यह लाइन नोएडा सिटी सेंटर तक जाती है. इसके आलावा इसकी एक लाइन यमुना बैंक से कटकर वैशाली की तरफ जाती है.

4. वॉयलेट लाइन- यह लाइन कश्मीरी गेट से शुरू होकर राजा महर सिंह तक जाती है.

5. ग्रीन लाइन- कीर्ति नगर से शुरू होकर ग्रीन लाइन बहादुरगढ़ तक जाती है.

6. मजेंटा लाइन- मजेंटा लाइन जनकपुरी वेस्ट से चलना शुरू होती है और बोटैनिकल गार्डेन तक जाती है.

7. पिंक लाइन- पिंक लाइन की मेट्रो मजलिस पार्क से शुरू होकर शिव विहार तक जाती है.

8. ऑरेन्ज लाइन- यह एयरपोर्ट लाइन के नाम से भी मशहूर है. ऑरेन्ज लाइन मेट्रो नई दिल्ली से शुरू होकर द्वारका सेक्टर 21 के लिए जाती है.
 
9. एक्वा लाइन- यह लाइन नोएडा से होकर ग्रेटर नोएडा तक जाती है. 

10. ग्रे लाइन- दिल्ली मेट्रो की यह सबसे छोटी लाइन है. यह द्वारका से होकर धंसा बस स्टैंड तक जाती है.

11. सिल्वर लाइन- इस मेट्रो लाइन का काम तेजी से चल रहा है जो दिल्ली एरोसिटी से होकर तुगलकाबाद तक चलेगी.

12. रेपिड मेट्रो- रेपिड मेट्रो  गुरूग्राम के सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से होते हुए येलो लाइन में आकर मिल जाती है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news