Bihar: CM Nitish Kumar के खिलाफ FIR दर्ज करवाने पहुंचे IAS अधिकारी, लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow1944496

Bihar: CM Nitish Kumar के खिलाफ FIR दर्ज करवाने पहुंचे IAS अधिकारी, लगाए गंभीर आरोप

बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव IAS अधिकारी सुधीर कुमार CM नीतीश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराने एससी-एसटी थाने पहुंचे. 

नीतीश कुमार, सीएम बिहार (फाइल फोटो).

पटना: बिहार की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब एक IAS अधिकारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंच गए. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के पूर्व सचिव सुधीर कुमार ने जालसाजी, झूठे कागजात और गलत सबूत लगाकर फंसाने का आरोप लगाते हुए पटना के SCST थाने में लिखित शिकायत दी है. बिहार सरकार और कई IPS अधिकारियों पर फंसाने का लगाया आरोप लगाया है.

  1. CM नीतीश के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंचे IAS अधिकारी
  2. इससे पहले भी की थी FIR दर्ज कराने की कोशिश
  3. इस बार भी पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर

इससे पहले भी की थी FIR दर्ज कराने की कोशिश

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के पूर्व सचिव सुधीर कुमार इसी साल की 5 मार्च को भी शास्त्रीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने गए थे और पटना एसएसपी और सचिवालय डीएसपी के सामने लिखित शिकायत की थी इस मामले में 4 माह बाद भी एफआईआर नहीं हुई है. एफआईआर दर्ज नहीं होने पर आरटीआई से जवाब मांगा था लेकिन कोई जवाब नहीं आया. एक बार फिर सुधीर कुमार ने आज SCST थाने में लिखित शिकायत दी है. वहीं इस पूरे मामले पर SCST थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. 

तेजस्वी ने साधा निशाना

मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है. आरजेडी नेता व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्वीट किया है, 'बिहार के एक अपर मुख्य सचिव, CM नीतीश कुमार और उनकी काल कोठरी के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सैंकड़ों पन्नों के ठोस साक्ष्य सहित FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे हैं लेकिन उनकी FIR नहीं ली जा रही है. मुख्यमंत्री ने कुछ गलत नहीं किया तो फिर FIR से क्यों डरे हुए हैं?

 

 

कौन हैं IAS सुधीर कुमार

बता दें कि सुधीर कुमार बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव हैं. उन पर आरोप था कि 2014 में सचिव पद पर रहने के दौरान इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, जिसमें उन्हें दोषी बताया गया था. इसी मामले में 2017 में उनको निलंबित करते हुए गिरफ्तार किया गया था. 

(INPUT: ANI)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news