Covid 4th Wave: क्या देश में आ गई है कोरोना की चौथी लहर! ICMR एक्सपर्ट ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow11171212

Covid 4th Wave: क्या देश में आ गई है कोरोना की चौथी लहर! ICMR एक्सपर्ट ने कही ये बात

Covid 4th Wave: देश में इन दिनों कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बीच ICMR के एक्सपर्ट समीरन पांडा ने राहत भरी खबर दी है. उन्होंने कहा है कि देश में अभी कोरोना की चौथी लहर नहीं है.

Covid 4th Wave: क्या देश में आ गई है कोरोना की चौथी लहर! ICMR एक्सपर्ट ने कही ये बात

Covid 4th Wave in India: राजधानी दिल्ली समेत देश में एक तरफ जहां कोरोना (Covid-19) के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ी दी है. वहीं दूसरी और एक्सपर्ट्स की तरफ से राहत भरी खबर आई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अतिरिक्त महानिदेशक समीरन पांडा (Dr Samiran Panda) ने कहा कि भारत में रोजाना सामने आ रहे कोविड-19 के मामलों को कोरोना की चौथी लहर नहीं कहा जा सकता.

देश में नहीं कोरोना की चौथी लहर

रविवार को आईएएनएस से बात करते हुए समीरन पांडा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले जिले स्तर पर देखे जा रहे है, इसलिए ये नहीं कहा जा सकता कि देश चौथी लहर की ओर बढ़ रहा है. फिलहाल यह देश के कुछ हिस्सों का ही मसला है.

ये भी पढ़ें- जब बालासाहेब ने कहा कि नरेंद्र मोदी को छुआ नहीं जाना चाहिए: उद्धव ठाकरे

सभी राज्य कोविड की चपेट में नहीं

उन्होंने कहा, जिला स्तर पर कोरोना के पॉजिटिव केसों में जो उछाल आ रहा है, उसे ब्लिप कहा जाता है. आपको बता दें कि ब्लिप का मतलब अस्थायी समस्या से है. ये चौथी लहर का संकेत क्यों नहीं है, इस पर विस्तार से बताते हुए पांडा ने कहा कि हम जो देख रहे हैं वो सिर्फ एक झटका है. लेकिन हम ये नहीं कह सकते कि सभी राज्य कोविड की चपेट में हैं.

ये भी पढ़ें- हाथ में 'कलावा' बंधा होने को लेकर छात्रों में हुआ झगड़ा, पीट-पीट कर मार डाला

नहीं मिला कोई नया वेरिएंट

उन्होंने आगे कहा, देश भर में अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और सबसे जरूरी बात ये है कि अभी तक कोई नया वेरिएंट भी नहीं मिला है जो चौथी लहर का संकेत देता हो. उन्होंने पॉजिटिविटी रेट के बारे में बात करते हुए कहा कि कभी-कभी कम टेस्टिंग के कारण दर बढ़ जाती है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news