लॉन्च पैड पर 300 आतंकी घुसपैठ की कोशिश में, BSF ने कहा- हर चुनौती के लिए तैयार
Advertisement
trendingNow1786174

लॉन्च पैड पर 300 आतंकी घुसपैठ की कोशिश में, BSF ने कहा- हर चुनौती के लिए तैयार

आईजी राजेश मिश्रा ने कहा कि सेना और बीएसएफ के जवान बहादुरी से लड़े. हमारे जवान और आम नागरिक हताहत हुए हैं. हमने भी कड़ा जवाब दिया. हमने उनके कई बंकर्स तबाह किए. इसमें ह्यूमन राइट्स वॉयलेशन का मुद्दा उठाना चाहिए.

राजेश मिश्रा, बीएसएफ आईजी | फोटो साभार: ANI

श्रीनगर: बीते 13 नवंबर को पाकिस्तान द्वारा LoC पर  सीजफायर का उल्लंघन और भारी मात्रा में गोला-बारूद इस्तेमाल किए जाने के मामले पर बीएसएफ के आईजी राजेश मिश्रा ने रविवार को कहा कि सीमा पर पाकिस्तान के 250 से 300 आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने के लिए लॉन्च पैड पर हैं लेकिन हमारी सेना और सीमा सुरक्षा बल (BSF) पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने आगे कहा कि बिना किसी कारण के ही पकिस्तान ने गोलीबारी की और बड़ी गन्स का इस्तेमाल किया.

आईजी राजेश मिश्रा ने कहा कि सेना और बीएसएफ के जवान बहादुरी से लड़े. हमारे जवान और आम नागरिक हताहत हुए हैं. नागरिकों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. हमने भी कड़ा जवाब दिया. हमने उनके कई बंकर्स तबाह किए. इसमें ह्यूमन राइट्स वॉयलेशन का मुद्दा उठाना चाहिए. पाकिस्तान (Pakistan) ने आम नागरिकों को को निशाना बनाया है.

ये भी पढ़ें- जानिए दिवाली मनाने जैसलमेर क्यों पहुंचे पीएम मोदी, क्या है लोंगेवाला का इतिहास

आपको बता दें कि आईजी राजेश मिश्रा रविवार को श्रीनगर में बीएसएफ के शहीद सब इंस्पेक्टर राकेश डोवाल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में किए गए सीजफायर उल्लंघन में सब इंस्पेक्टर राकेश डोवाल शहीद हो गए थे.

भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 8 सैनिक ढेर
विदेश मंत्रालय में अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान की ओर से त्योहारों के समय नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी करके शांति भंग किया जाना और हिंसा भड़काना निंदनीय है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तान की इस कायराना हरकत में सुरक्षा बल के 5 जवान शहीद हुए हैं जबकि 4 नागरिकों की भी मौत हुई है. वहीं 19 लोग घायल हुए हैं. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 8 सैनिकों की मौत हुई है.

VIDEO

भारत ने पाकिस्तान के सामने जताया विरोध
पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे वाली गोलीबारी पर विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायोग के वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया और अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के चार्ज डी अफेयर्स को तलब कर अपनी कड़ी आपत्ति भी जाहिर की.

दरअसल जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद से ही पाकिस्तान बेचैन है. एक ओर जहां भारत (India) के एक्शन ने जम्मू कश्मीर में आतंक की कब्र खोद दी है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान आतंकियों की नई खेप की घुसपैठ कराने में सफल नहीं हो पा रहा है. 

बौखलाहट में पाकिस्तान कर रहा है गोलाबारी
जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की दहशतगर्दी की दुकान पर ताला लगना तय हो चुका है. इसीलिए बौखलाहट में वो सीज फायर उल्लंघन (Ceasefire violations) कर रहा है. दीवाली से पहले पाकिस्तान ने पुंछ, केरन, नौगाम, उरी और गुरेज समेत कई जगहों पर गोलियां बरसाईं तो भारत ने भी अपना जवाब देने में देर नहीं की.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news