Punjab: प्यार में रुकावट डाल रहा था 26 साल का बेटा, प्रेमी के साथ मिल कर मां ने मार डाला
Advertisement
trendingNow1907519

Punjab: प्यार में रुकावट डाल रहा था 26 साल का बेटा, प्रेमी के साथ मिल कर मां ने मार डाला

Mother killed her 26 year son in Gurdaspur: गुरदासपुर जिले के ग्रामीण इलाके में एक सड़ी-गली लाश मिली थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने डीएसपी राजेश ककड़ की लीड में जांच शुरू कर दी. तो पता चला कि मरने वाले युवक बलवंडा का रहने वाला 26 साल रनदीप सिंह है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

गुरदासपुर: पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) से रिश्तों के कत्ल का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां नाजायज संबंधों के चलते एक कलयुगी मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने 26 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. इतने से भी मन नहीं भरा तो उसकी लाश को ड्रेन में फेंक कर सड़ाने की कोशिश भी की गई. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि बेटा मां के अवैध संबंधों के आड़े आ रहा था जिसके चलते उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया. 

पुलिस ने जल्द सुलझाया केस

एचटी में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक जिले के झंडों गुजरूं नाम के गांव में एक सड़ी लाश मिली थी. खबर जंगल में आग की तरह फैली तो पुलिस ने फौरन मामला दर्ज करते हुए अपनी पड़ताल शुरू की. जांच में तथ्यों की पुष्टि होते ही पुलिस ने मृतक की मां के साथ उसके प्रेमी को भी धर दबोचा. जिला मुख्यालय से 26 किलोमीटर दूर हुए इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई.

गुरदासपुर के ग्रामीण इलाके में एक अर्ध सड़ी लाश मिली थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने डीएसपी राजेश ककड़ की लीड में जांच शुरू कर दी. तो पता चला कि मरने वाले युवक बलवंडा का रहने वाला 26 साल रनदीप सिंह है.

ये भी पढ़ें- फैन ने मांगा Shah Rukh Khan की बेटी Suhana Khan का हाथ, कहा- महीने का 1 लाख कमाता हूं

'परिजनों ने दिया सुराग'

जब पुलिस ने इस मामले को लेकर परिवार से बात की तो पता चला कि मृतक की मां रुपिन्दरजीत कौर का अपने प्रेमी सुखविन्दर सिंह से नाजायज संबंध थे. उसका बेटा इसका विरोध करता था और अक्सर अपनी मां को रोकता था. इससे तंग आकर मृतक की मां ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. जांच में सामने आया कि मृतक की मां ने प्रेमी सुखविन्दर सिंह और उसके साथी गुरजीत सिंह के साथ मिलकर अपने 26 साल के बेटे का कत्ल करवा दिया. फिलहाल मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मददगार की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news