Trending Photos
नई दिल्ली: देश के कुछ हिस्सों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगातार चिंता जताई जा रही है. इस बीच केरल सरकार के बकरीद के मौके पर कोविड-19 प्रतिबंधों से राहत देने के फैसले पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने हैरानी जताई है. मामला सुप्रीम कोर्ट में है जहां अदालत ने आज शाम तक केरल सरकार से जवाब मांगा है. इसी दौरान IMA ने कहा है कि केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले है इसके बावजूद केरल सरकार का सख्ती हटाने का फैसला सही नहीं है.
अपने बयान में एसोसिएशन ने केरल की राज्य सरकार से कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने की अपील भी की है. IMA ने कहा कि बकरीद के लिए धार्मिक समारोहों की इजाजत देना गलत है. मेडिकल इमरजेंसी के दौर में ऐसे फैसले नहीं लेना चाहिए. आईएमए ने इस दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड यात्रा पर रोक लगाने के फैसले का उदाहरण दिया.
ये भी पढ़ें- Eid al-Adha पर कोरोना नियमों में ढील पर SC ने मांगा जवाब, Kerala सरकार ने दी थी छूट
IMA ने केरल सरकार से मांग करते हुए कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल में राहत देने के फैसले को फौरन वापस लिया जाए. आईएमए ने ये अपील भी की है कि इस तरह के फैसले लेने से पहले राज्य और देश के हितों को प्राथमिकता देनी चाहिए.
LIVE TV