IMD Alert: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow1878847

IMD Alert: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

उत्तर भारत के कई इलाकों में अगले कुछ दिन बारिश देखने को मिल सकती है. भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को अलर्ट जारी करते हुए पर्वतीय और मैदानी इलाकों में हल्की से तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: उत्तर भारत (North India) के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में 5 से 9 अप्रैल के बीच बारिश (Rain) की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को अलर्ट जारी करते हुए अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की बात कही है. 

हल्की बारिश से लेकर बर्फबारी की संभावना

IMD ने कहा, '6 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके चलते जम्मू (Jammu), कश्मीर (Kashmir), लद्दाख (Ladakh), गिलगित (Gilgit), बाल्टिस्तान (Baltistan), मुजफ्फराबाद (Muzaffarabad) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 5-7 अप्रैल के दौरान बूंदाबांदी से लेकर जोरदार बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- रेप से बचने के लिए इमरान ने दी बु्र्का पहनने की सलाह, लोगों ने इस तरह उड़ाया मजाक

उत्तराखंड में कल से शुरू होगी बारिश

इसी तरह, उत्तराखंड में 6-9 अप्रैल के दौरान बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. विभाग के मुताबिक, 5-7 अप्रैल के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में आंधी के साथ ही बिजली चमकने और तेज हवाएं (Thunderstorm) चलने की आशंका है. आसपास के मैदानी इलाकों में भी 6-7 अप्रैल तक मौसम के ऐसे ही हालात बने रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Google ने कर दी गलती! पति संग बनाया गया महिला का रोमांटिक वीडियो मां को भेजा

इन दो राज्यों में चलेंगी गर्म हवाएं

वहीं साउथ वेस्ट राजस्थान (South-west Rajasthan) के दूर-दराज के इलाकों में और पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिन गर्म हवाएं चलने की संभावना है. इसी तरह, अगले तीन दिनों के दौरान महाराष्ट्र (Maharashtra) के विदर्भ और मध्य प्रदेश में 7-9 अप्रैल के दौरान गर्म हवाएं चल सकती हैं. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news