Cyclone ‘Yaas’: आज चक्रवाती तूफान में बदल सकता है 'यास', अलर्ट पर Navy और कोस्ट गार्ड
Advertisement
trendingNow1904969

Cyclone ‘Yaas’: आज चक्रवाती तूफान में बदल सकता है 'यास', अलर्ट पर Navy और कोस्ट गार्ड

Odisha declares alert due to Cyclone ‘Yaas’: मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 72 घंटों में इसके चक्रवाती तूफान में बदलने की पूरी संभावना है. जो उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने के साथ 26 मई की शाम के आसपास पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों तक पहुंच सकता है.

फोटो साभार: PTI

भुवनेश्वर: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के 26 मई को यास चक्रवात (Cyclone ‘Yaas’) के ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट (Odisha-West Bengal Coast ) से गुजरने की आशंका जताने के मद्देनजर ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने 30 में से 14 जिलों को सतर्क कर दिया है. राज्य सरकार ने शुक्रवार को भारतीय नौसेना (Navy) एवं भारतीय तट रक्षक बल (Indian Coast Guard) से स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है.

  1. चक्रवात ‘यास’ को लेकर चेतावनी जारी
  2. सरकार और एजेंसियों की तूफान पर नजर
  3. नेवी और इंडियन कोस्ट गार्ड अलर्ट पर

संशय बरकरार: मुख्य सचिव

ओडिशा के मुख्य सचिव एससी मोहपात्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों के संग बैठक के बाद कहा कि अगर चक्रवात ‘यास’  (Cyclone ‘Yaas’) का राज्य पर कोई प्रभाव पड़ता है तो राज्य सरकार ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है. उन्होंने कहा कि हालांकि अबतक मौसम विभाग ने चक्रवात के संभावित, मार्ग, इसकी गति, तट से टकराने का स्थान आदि के बारे में जानकारी नहीं दी है, फिर भी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि 22 मई को बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य हिस्से पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा जो चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और 26 मई को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है. विभाग ने लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह देते हुए मछुवारों को फौरन लौटने की अपील की है.
 

VIDEO

चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना

विभाग के साइक्लोन अलर्ट ब्रांच ने जानकारी दी है कि इसके अगले 72 घंटों में धीरे-धीरे चक्रवाती तूफान में बदलने की पूरी संभावना है. जो उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने के साथ 26 मई की शाम के आसपास पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों तक पहुंच सकता है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में इस तूफान का असर होने के अलावा अंडमान निकोबार द्वीपसमूह तथा पूर्वी तट के जिलों में तेज बारिश हो सकती है और बाढ़ के हालात भी पैदा हो सकते हैं.

केंद्र सरकार की तैयारी

केंद्र सरकार ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाओं तथा संसाधनों का भंडार रखा जाए ताकि यास तूफान के दौरान किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटा जा सके.

(एजेंसी इनपुट)

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news