Trending Photos
नई दिल्ली: आयकर विभाग (Income Tax) ने गुजरात के राजकोट की एक प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी के 40 से अधिक परिसरों पर छापेमारी के बाद 300 करोड़ रुपये से अधिक के कथित काले धन (Black Money) का पता लगाया है.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा, 'मंगलवार को छापेमारी की गई और कंपनी के करीब 40 परिसरों की तलाशी में 6.40 करोड़ रुपये नकद और 1.70 करोड़ रुपये के जेवर जब्त किए गए. तलाशी के दौरान मिले 25 लॉकरों पर रोक लगा दी गई है.' CBDT ने एक बयान में कहा, 'कुल मिलाकर तलाशी और जब्ती अभियान की वजह से विभिन्न मूल्यांकन वर्षों में 300 करोड़ रुपये से अधिक की छिपी हुई आय का पता चला है, जिसके और बढ़ने की संभावना है.'
ये भी पढ़ें:- DNA: काबुल हमले की दो थ्योरी आईं सामने, सवाल- हमले का मकसद क्या था?
साथ ही करीब 154 करोड़ रुपये की जमीन खरीद से जुड़े सबूत भी मिले हैं, जिनमें से 144 करोड़ रुपए का भुगतान कथित तौर पर नकद में किया गया था.' बताते चलें कि सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति तैयार करता है. उसने कहा, 'जांच पड़ताल के दौरान कई संदेहास्पद दस्तावेज, डिजिटल सबूत तथा अन्य चीजें जब्त की गई हैं जो कि समूह के बिना लेखे वाले लेनदेन में शामिल होने की तरफ इशारा करती हैं.'
LIVE TV