रियल एस्टेट डेवलपरों पर इनकम टैक्स ने मारे छापे, बेहिसाब नकदी बरामद
Advertisement
trendingNow11036117

रियल एस्टेट डेवलपरों पर इनकम टैक्स ने मारे छापे, बेहिसाब नकदी बरामद

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पंजाब के लुधियाना के दो रियल एस्टेट डिवेलपर्स पर छापेमारी के बाद 4 करोड़ रुपये से ज्यादा के आभूषण और नकदी बरामद की है. जांच से पता चलता है कि प्रमुख व्यक्तियों में से एक के घर के निर्माण पर बेहिसाबी नकदी खर्च की गई है.

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करीब 2 हफ्ते पहले पंजाब के लुधियाना के दो रियल एस्टेट डिवेलपर्स पर छापेमारी के बाद 4 करोड़ रुपये से ज्यादा के आभूषण और नकदी बरामद की है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने शनिवार को बताया कि छापेमारी 16 नवंबर को दो समूहों के 40 परिसरों में की गई थी.

  1. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लुधियाना में की छापेमारी
  2. 4 करोड़ रुपये से ज्यादा के आभूषण और नकदी की बरामद
  3. दो समूहों के 40 परिसरों में की गई थी छापेमारी

बयाना में हेरफेर का मामला

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि समूह के खिलाफ कार्रवाई के बाद संपत्तियों के लेन-देन पर बेहिसाबी नकदी की रसीद को लेकर सामने आई. उन्होंने कहा, 'कुछ संपत्तियों के लिए 'बिक्री के समझौते' (बयाना) की प्रकृति के दस्तावेजी साक्ष्य जब्त किए गए हैं. इन दस्तावेजों से संकेत मिलता है कि भूखंडों के लिए 'बिक्री के समझौते' को भूखंड के पंजीकृत बिक्री विलेख (Registered Sale Deed) में बताए गए प्रतिफल की तुलना में बहुत अधिक राशि या दर पर किया गया है.'

ये भी पढ़ें: कोरोना का नया वैरिएंट डेल्टा से भी ज्यादा घातक क्यों? क्या वैक्सीन भी है बेअसर

एक्सेल शीट और डाटा बरामद

दावा किया गया है कि कागज, कुछ संपत्ति लेनदेन के लिए रुपयों की प्राप्ति की आंकड़े दिखाने वाली एक्सेल शीट, सॉफ्ट डाटा, संबंधित व्यक्तियों के मोबाइल फोन से चैट आदि के रूप में 'अपराध साबित करने वाले' दस्तावेज बरामद किए गए.

घर के निर्माण में खर्च की गई नकदी

जांच से पता चलता है कि प्रमुख व्यक्तियों में से एक के घर के निर्माण पर बेहिसाबी नकदी खर्च की गई है. साथ ही यह भी पता चला कि, एक समूह में, जमीन के विक्रेताओं को किए गए भुगतान (Payment) आदि के संबंध में स्रोत पर कर कटौती के प्रावधानों के अनुपालन में चूक का पता चला है.'

ये भी पढ़ें: योगी का विपक्ष पर तंज, कहा- 'इनके बयानों से तो कभी गिरगिट भी शरमा जाए'

रशीदों में भी झोल 

बयान में कहा गया कि छापेमारी में करीब 2 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी के अलावा करीब 2.30 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा और आभूषण बरामद हुए हैं जिनकी रसीदें नहीं मिली हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news