हिंद महासागर में भारतीय सेना का युद्धाभ्यास, चीन को जवाब देने की तैयारी
Advertisement
trendingNow1713655

हिंद महासागर में भारतीय सेना का युद्धाभ्यास, चीन को जवाब देने की तैयारी

हिंद महासागर में चीन को जवाब देने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: हिंद महासागर में चीन को जवाब देने के लिए भारतीय सेना (Indian Army) पूरी तरह से तैयार है. आज भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर (Indian Ocean) में युद्धाभ्यास किया. सेना ने अंडमान- निकोबार में युद्धाभ्यास किया जिसमें लड़ाकू विमान, युद्धपोत शामिल हुए. कल भी लद्दाख में थल सेना और वायुसेना ने अपना पराक्रम दिखाया था.

इस युद्धाभ्यास से भारतीय सेना ने साफ कर दिया है कि हिंद महासागर से हिमालय तक सेना की पूरी तैयारी है. अंडमान में भारतीय नौसेना ने युद्धाभ्यास कर बड़ा संदेश दिया है. 

बता दें कि हिंद महासागर में चीन का दखल लगातार बढ़ रहा है. वहीं एक और बड़ी बात ये है कि जहां ये युद्धाभ्यास किया गया, वहां से चीन के समुद्री रास्ते जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें: पहली बार दुनिया भर में 100 घंटे के अंदर COVID-19 के 10 लाख केस

 

साउथ चाइना सी में अमेरिका ने दिखाई ताकत
अमेरिका भी भारत के साथ खड़ा है. अमेरिका ने कहा है कि सागर से हिमालय तक चीन को मिलकर जवाब देंगे. साउथ चाइना सी में अमेरिका ने फिर ताकत दिखाई. यहां अमेरिका के दो युद्धपोतों ने युद्धाभ्यास किया. चीन के विरोध के बावजूद अमेरिका ने ये कदम उठाया है. चीन, साउथ चाइना सी में कई द्वीपों पर कब्जे की कोशिश में है. और इसलिए अमेरिका, चीन को रोकना चाहता है. 

ये भी देखें-

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news