Aarogya Maitri Cube: भारत का बड़ा कारनामा, बना दिया दुनिया का सबसे छोटा इमरजेंसी अस्पताल, 8 मिनट में कहीं भी हो जाएगा तैयार
Advertisement
trendingNow11857034

Aarogya Maitri Cube: भारत का बड़ा कारनामा, बना दिया दुनिया का सबसे छोटा इमरजेंसी अस्पताल, 8 मिनट में कहीं भी हो जाएगा तैयार

Aarogya Maitri Cube Hospital: भारत ने एक बार फिर बड़ा कारनामा कर दुनिया को चौंका दिया है. एक ऐसा अस्पताल तैयार किया गया है, जो 8 घंटे में कहीं भी तैयार किया जा सकता है.

Aarogya Maitri Cube: भारत का बड़ा कारनामा, बना दिया दुनिया का सबसे छोटा इमरजेंसी अस्पताल, 8 मिनट में कहीं भी हो जाएगा तैयार

Aarogya Maitri Cube Hospital Details: आपने अगर कभी “Rubik’s Cube” रिबीक्स क्यूब खेली हो तो सोचिए कि रिबिक्स क्यूब जैसा अस्पताल कितना छोटा हो सकता है. भारत ने दुनिया का सबसे छोटा एमरजेंसी अस्पताल तैयार कर लिया है जो ऐसे ही चौकोर खानों में बंद है जैसे रिबिक्स क्यूब का खेल हो. ये एक ऐसा अस्पताल है जो 72 चौकोर खानों में बंद है. इतना छोटा कि इसे कहीं भी एयर लिफ्ट करके ले जाया जा सकता है.  

आसमान से ज़मीन पर या पानी में फेंका जा सकता है और ये खराब नहीं होगा. लोहे के तीन फ्रेम – उनमें 12 अलग-अलग बॉक्स और 36 खाने, इसका कुल वजन 720 किलोग्राम है. हर बॉक्स पर एक क्यूआर कोड है जिसे स्कैन करते ही ये पता किया जा सकता है कि किस बॉक्स में दवाएं हैं और उनकी एक्सपायरी क्या है. किस बॉक्स में फ्रैक्चर के इलाज का सामान है और किसमें एक्सरे की सुविधा है.

fallback

युद्ध के मैदान में या डिजास्टर की लोकेशन पर इस अस्पताल को ले जाकर Operation theatre को 8 से 10 मिनट में तैयार किया जा सकता है. पूरा अस्पताल 1 घंटे में मरीजों को इलाज देने लगता है. अस्पताल के तीन फ्रेम के बीच जेनरेटर फिट किया गया है और छत पर आपरेशन थिएटर है.   

इस अस्पताल में आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर, बेड्स, दवाएं और खाने का सामान भी मौजूद है. ये अस्पताल 200 लोगों का इलाज कर सकता है और 100 मरीजों को 48 घंटे तक बेड्स पर रख सकता है. इस अस्पताल को पूरी तरह सोलर एनर्जी और बैटरीज़ की मदद से चलाया जा सकता है.  

टेस्ट करने की लैब, वेंटिलेटर, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड मशीन जैसे उपकरण से लैस इस अस्पताल में वो सब कुछ है जो किसी आधुनिक अस्पताल में होना चाहिए. फ्रैक्चर, हेड इंजरी, ब्लीडिंग या सांस की समस्या हो या एंटीबायोटिक और पेनकिलर दवाओं की ज़रुरत – अस्पताल में सब मौजूद है.

fallback

इस बेहद खास अस्पताल को रक्षा मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग और HLL lifecare के साथ मिलकर तैयार किया है. इस अस्पताल की लागत ढाई करोड़ रुपए है. अस्पताल को म्यांमार को डोनेशन में दिया गया है और श्रीलंका को दिए जाने की तैयारी है. इसे प्रोजेक्ट भीष्म के तहत तैयार किया गया है और अस्पताल को आरोग्य मैत्री क्यूब नाम दिया गया है.

बता दें कि फरवरी 2022 में केंद्र सरकार ने रक्षा मंत्रालय से कुछ "मौलिक" बनाने के लिए कहा था. एक सवाल के जवाब में भीष्म टास्क फोर्स के प्रमुख एयर वाइस मार्शल तन्मय रॉय ने कहा था कि जैसा कि पीएम मोदी से प्रेरित होकर, हमें जो जानकारी दी गई थी, वह कुछ मौलिक और लीक से हटकर कुछ नया करने के लिए थी.

रॉय और उनके छह सहयोगियों की कोर टीम ने बैठकर निर्णय लिया कि संभावित विचार क्या हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं एक डॉक्टर हूं और मैं युद्ध के मोर्चे पर आपातकालीन आवश्यकताओं को समझता हूं, खासकर जब युद्ध तीव्र हो रहे हों और विस्फोटक विनाशकारी होते जा रहे हों.

fallback

युद्धों या आपदाओं और आपदाओं से प्रेरित दुखद स्थिति को ध्यान में रखते हुए - जैसे टूटी हुई सड़कें या भूस्खलन - रॉय ने कहा कि उनकी टीम ने जो प्रोडक्ट तैयार किया है, उससे जीवित बचे लोगों को सहायता मिलने तक सहायता करेगा. उन्होंने कहा कि 72 क्यूब बॉक्स बनाने की लागत 2.5 करोड़ रुपये से कम है. अगर यह पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट नहीं होता तो यह आसानी से लगभग दस लाख डॉलर का होता.

Trending news