भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की बैठक से पहले हुई अहम मीटिंग
Advertisement
trendingNow1762992

भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की बैठक से पहले हुई अहम मीटिंग

भारत और चीन (India-China) के बीच 12 अक्टूबर को सातवीं बार कोर कमांडर स्तर की बातचीत होने जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: भारत और चीन (India-China) के बीच 12 अक्टूबर को सातवीं बार कोर कमांडर स्तर की (Core Commander Level Meeting)  बातचीत होने जा रही है. पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए इस बैठक में रणनीतिक चर्चा हुई. सेना के शीर्ष अधिकारियों पूर्वी लद्दाख में मौजूदा हालात की समीक्षा की. इस बैठक में सेना प्रमुख एम एम नरवणे (M.M. Narvane) समेत कई बड़े अफसर शामिल हुए.

सूत्रों के मुताबिक 12 अक्टूबर को भारत की ओर से रखे जाने वाले पक्ष को लेकर रणनीतिक चर्चा हुई. सोमवार को चीन के साथ कोर कमांडर स्तर की 7वीं बार बातचीत होगी. पूर्वी लद्दाख में दोनों देश की सेना को पीछे हटाने को लेकर होने वाली इस बातचीत को काफी अहम माना जा रहा है. पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच अप्रैल-मई से ही विवाद बढ़ गया है. 

हाल ही में विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है कि चीन और भारत ने सकारात्मक रूप से छठे दौर की सैन्य बातचीत के नतीजों की समीक्षा की गई. साथ ही दोनों पक्षों ने अंतिम दौर की सैन्य बातचीत के बाद जारी प्रेस रिलीज में जिन चरणों की बात कही गई है, उन्हें लागू करने पर जोर दिया जाएगा.

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news