India-China Disengagement: भारत ने जताई उम्मीद, Eastern Ladakh के बाकी इलाकों से भी सैनिक पीछे करेगा चीन
topStories1hindi860483

India-China Disengagement: भारत ने जताई उम्मीद, Eastern Ladakh के बाकी इलाकों से भी सैनिक पीछे करेगा चीन

भारत (India) ने चीन (China) को सीधा-सीधा पैगाम दे दिया है कि जब तक हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देपसांग प्लेंस में उसके सैनिक पीछे नहीं हटेंगे, तब तक दोनों देशों के संबंध सामान्य होने मुश्किल हैं.

India-China Disengagement: भारत ने जताई उम्मीद, Eastern Ladakh के बाकी इलाकों से भी सैनिक पीछे करेगा चीन

नई दिल्ली: भारत (India) ने पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में शेष बचे इलाकों में भी चीन के साथ डिसएंगेजमेंट (India-China Disengagement) होने की उम्मीद जताई है. भारत का मानना है कि राजनयिक और सैन्य कमांडरों की बातचीत का सकारात्मक समाधान निकलेगा और लद्दाख के शेष इलाकों में भी चीन अपने सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पूरी करेगा.


लाइव टीवी

Trending news