LAC पर चीन-भारत के बीच कोर कमांडर स्तर की बैठक, पैंगोंग के बाद देपसांग पर नजर
Advertisement
trendingNow1852943

LAC पर चीन-भारत के बीच कोर कमांडर स्तर की बैठक, पैंगोंग के बाद देपसांग पर नजर

दोनों पक्षों ने पैंगोंग झील (Pangong Lake) क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति के सैनिकों को हटाने पर पूरी तरह से सकारात्मक रूप से स्वीकार किया. यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसने पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ अन्य शेष मुद्दों के समाधान के लिए एक अच्छा आधार प्रदान किया.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारत और चीन एक स्थिर और क्रमबद्ध तरीके से लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के साथ गोगरा, हॉट स्प्रिंग्स और देपसांग में अन्य संघर्ष बिंदुओं के पारस्परिक रूप से स्वीकार्य संकल्प पर जोर देने के लिए सहमत हुए हैं. चीन-भारत कोर कमांडर स्तर की बैठक के दसवें दौर के बारे में एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि बैठक 20 फरवरी को चीन की तरफ मोल्दो/चुशुल सीमा आयोजित की गई थी.

  1. भारत-चीन के बीच कमांडर स्तर पर 10वीं बैठक
  2. पैंगोंग झील क्षेत्र खाली होने के बाद बैठक
  3. अन्य क्षेत्रों के लिए बातचीत का बना माहौल

अन्य मुद्दों पर बातचीत का बना आधार

बयान के अनुसार, 'दोनों पक्षों ने पैंगोंग झील (Pangong Lake) क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति के सैनिकों को हटाने पर पूरी तरह से सकारात्मक रूप से स्वीकार किया. यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसने पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ अन्य शेष मुद्दों के समाधान के लिए एक अच्छा आधार प्रदान किया.' संयुक्त वक्तव्य के अनुसार, पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ अन्य मुद्दों पर दोनों देशों ने स्पष्ट और गहन विचार-विमर्श किया.

ये भी पढ़ें: FATF की ग्रे लिस्ट में ही रहेगा Pakistan, यूरोपीय देश भारत के पक्ष में एकजुट

16 घंटों तक चली बैठक

कॉर्प्स कमांडर स्तर की बैठक शनिवार सुबह 10 बजे शुरू हुई और रविवार को 2 बजे समाप्त हुई. 16 घंटे की लंबी बातचीत के दौरान, भारतीय सैन्य प्रतिनिधि ने लेफ्टिनेंट जनरल पी.जी. के मेनन की अगुवाई में हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और 900 वर्ग किमी देपसांग (Depsang) के मैदानी इलाकों जैसे संघर्ष क्षेत्रों में सेना की तैनाती हटाने पर चर्चा हुई. एक अधिकारी ने कहा, 'प्रारंभिक प्रयास गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स को हल करने के लिए किया जाएगा. देपसांग का समाधान खोजना मुश्किल हो सकता है और अधिक समय ले सकता है.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news