India Covid Update: देश में कोरोना की रफ्तार जारी, लगातार चौथे दिए आए 20 हजार से ज्यादा केस
Advertisement
trendingNow11261202

India Covid Update: देश में कोरोना की रफ्तार जारी, लगातार चौथे दिए आए 20 हजार से ज्यादा केस

India Covid Update Today: देश में बढ़ते कोरोना मामलों ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच पिछले 24 घंटों में कोविड के कुल 20,528 केस सामने आए हैं. इस दौरान 49 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई.

India Covid Update: देश में कोरोना की रफ्तार जारी, लगातार चौथे दिए आए 20 हजार से ज्यादा केस

India Covid Update 17th July: देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. आज लगातार चौथे दिन कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड के कुल 20,528 केस सामने आए हैं. इस दौरान 49 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई. इस बीच भारत एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने जा रहा है. भारत ने वैक्सीनेशन के मामले में 199 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और आज 200 करोड़ का आंकड़ा पार हो सकता है.

एक्टिव केस बढ़कर डेढ़ लाख के करीब

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,528 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,37,50,599 हुई और संक्रमण से 49 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,25,709 हुई. वहीं, देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,40,760 से बढ़कर 1,43,449 हुई.

महाराष्ट्र में कोविड मामलों में कमी

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,382 नए मामले सामने आये और आठ मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में मामलों की कुल संख्या 80,17,205 पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 1,48,023 मरीजों की मौत हो चुकी है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में जुलाई के पहले 15 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक आंकड़ों में कमी आई है, लेकिन आंकड़ों से पता चलता है कि मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है. जनवरी 2022 में ओमीक्रोन स्वरूप के कारण मामले बढ़े थे और पूरे महीने में 10,37,080 मामले सामने आए. फरवरी में यह संख्या घटकर 1,44,596 रह गई और बाद में मई में केवल 9,354 मामले सामने आने के साथ इसमें भारी कमी आई.

देश में ऐसे बढ़े कोरोना केस

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Trending news