जानिए, राहुल गांधी को लेकर पूछे गए सवाल पर राठौड़ ने क्‍यों कहा- 'अजी, छोडि़ए इस बात को'
Advertisement
trendingNow1511758

जानिए, राहुल गांधी को लेकर पूछे गए सवाल पर राठौड़ ने क्‍यों कहा- 'अजी, छोडि़ए इस बात को'

राजस्‍थान में पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, इस पर उन्‍होंने कहा कि मैं तो सैनिक हूं, मुझे जो मोर्चा मिला है, मैं उस पर मुस्‍तैदी से लगा हुआ हुआ हूं. उन्‍होंने कहा कि हर बार जब तिरंगे के लिए लड़ा हूं तो अपने लिए नहीं, देश के लिए लडा हूं. 

जानिए, राहुल गांधी को लेकर पूछे गए सवाल पर राठौड़ ने क्‍यों कहा- 'अजी, छोडि़ए इस बात को'

नई दिल्‍ली : 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ZEE NEWS के मंच पर राजनीति के महासंवाद 'इंडिया का DNA' में केंद्रीय मंत्री राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ ने जी न्‍यूज के एडिटर सुधीर चौधरी से बातचीत की. इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के यूपी के अलावा केरल से भी चुनाव लड़ने की घोषणा किए जाने पर तंज कसा. ​

राहुल गांधी के यूपी के अलावा केरल से चुनाव लड़ने पर उन्‍होंने हंसते हुए कहा कि छोडि़ए इस बात को. उन्‍हें भागने की कहीं जगह नहीं मिलेगी. हर गली और घर-घर तक मोदी जी का काम पहुंच रहा है, इन्‍हें भागने के लिए कहीं जगह नहीं मिलेगी. ​

 

 

इससे पहले राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्‍तान को कूटनीति में ही खूब कूटा है. 2014 में लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी का सिर्फ नाम पता था, 2019 में काम पता है. ​
राठौड़ ने कहा कि आज हमारी सैन्‍य शक्ति अंतरिक्ष में भी है. मजबूत सेना और मजबूत नागरिकों को प्रतिनिधित्‍व मजबूत तरीके से हो रहा है. विपक्ष अकेले हमें चुनौती नहीं दे सकता. इसलिए सभी एक साथ आ गए हैं. 2019 का यह चुनाव अच्‍छाई और बुराई के बीच एक युद्ध हो जाएगा. ​

तीन बड़े राज्‍यों में कांग्रेस को जीत मिलने और किसानों का कर्जा माफ करने के बाद राहुल गांधी द्वारा न्‍याय योजना की घोषणा किए जाने संबंधी पूछे गए सवाल पर उन्‍होंने कहा कि अभी विपक्ष के पांव के नीचे से जमीन खिसक रही है. विपक्ष की जब चर्चा होती है तो मायावती, ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू की चर्चा होती है, लेकिन राहुल गांधी की नहीं. इसके बाद ही उन्‍होंने चर्चा में आने के लिए न्‍याय योजना के बारे में बोल दिया, लेकिन उन्‍हें इसके बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं है कि वह इसे कैसे लागू करेंगे. ​

उन्‍होंने कहा कि राजस्‍थान में आर्थिक आधार पर आरक्षण का लाभ युवाओं को नहीं दिया जा रहा. किसान सम्‍मान निधि के तहत 2000 रुपये किसनों को दिए जाने की घोषणा के बाद राजस्‍थान में 65 लाख में से 30 लाख किसानों ने आवेदन दिए, लेकिन राज्‍य सरकार ने उन आवेदनों को रोक लिया, ताकि उन्‍हें यह लाभ न मिल सके. ​

Trending news