Trending Photos
नई दिल्लीः कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. भारत में भी कोरोना महामारी ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इस बीच कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पॉल कट्टुमन ने कहा है कि कुछ दिनों में भारत में कोरोना के मामलों में भारी बढ़ोतरी हो सकती है. इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि फरवरी में भारत को कोरोना वायरस की तीसरी लहर झेलनी पड़ सकती है. प्रोफेसर पॉल कट्टुमन की स्टडी के मुताबिक 1.4 अरब आबादी वाले भारत में ओमिक्रॉन की एंट्री के साथ ही महामारी तेजी से पैर पसारेगी.
ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे पहले कैम्ब्रिज इंडिया ट्रैकर ने भारत में मई में दूसरी लहर की सटीक भविष्यवाणी की थी. साथ ही अनुमान लगाया था कि अगस्त में तेजी से टीकाकरण के साथ ही भारत में कोरोना के केस घटेंगे.
प्रोफेसर कट्टुमन ने यहां तक कह दिया है कि इसी सप्ताह भारत में कोरोना के नए संक्रमण मामले ज्यादा देखने को मिलेंगी. उनके दावे में यह कहा गया है कि इसका अनुमान लगाना मुश्किल है कि महामारी की दर कितनी तेज होगी और रोजाना कितने केस सामने आएंगे.
प्रोफेसर पॉल कट्टुमन की स्टडी के मुताबिक भारत के 11 राज्यों में रोजाना बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता की वजह हैं. इसे देखते हुए उन्होंने अनुमान लगाया है कि आने वाले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो सकता है. और साल 2022 के फरवरी महीने में कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज किए जा सकते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर फरवरी में आ सकती है.
देश में बुधवार को बीते 24 घंटों में 9,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आकंड़ों के मुताबिक देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 77 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और गोवा तक में कोरोना पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं. दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, जिम समेत कई चीजों को बंद कर दिया गया है. वहीं बसों और मेट्रो में कुल क्षमता को घटाकर 50 फीसदी कर दिया गया है.
LIVE TV