Corona की रफ्तार ने फिर डराया, 223 दिनों बाद आए इतने ज्यादा नए केस; एक्टिव केस 40 हजार के पार
Advertisement
trendingNow11649076

Corona की रफ्तार ने फिर डराया, 223 दिनों बाद आए इतने ज्यादा नए केस; एक्टिव केस 40 हजार के पार

Covid 19 in india: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली, पंजाब और हिमाचल में 2-2 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 40,215 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 0.9 प्रतिशत है. 

Corona की रफ्तार ने फिर डराया, 223 दिनों बाद आए इतने ज्यादा नए केस; एक्टिव केस 40 हजार के पार

Covid cases Sharp Jump after 223 days in India: देश में कोरोना के ताजा मामलों की रफ्तार दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7830 मामले दर्ज किए गए हैं. ये इस साल दर्ज दैनिक मामलों में सर्वाधिक है. यही नहीं, ये पिछले 223 दिन में भारत में दर्ज किए गए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. वहीं, इस दौरान 11 लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना संक्रमण के 7,830 नए मामलों के साथ ही देश में अभी तक कोरोना की महामारी से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,76,002 हो गई है, ये संख्या तेजी से बढ़ रही है.

इससे पहले, देश में 1 सितंबर 2022, को कोरोना के सर्वाधिक 7,946 दैनिक मामले सामने आए थे. लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 40,215 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली, पंजाब और हिमाचल में 2-2 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है.

गुजरात, हरियाणा, यूपी और तमिलनाडु में भी मौतें

वहीं, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश में 1-1 मरीज की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 40,215 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 0.9 प्रतिशत है. कोरोना के मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.72 फीसदी है. यहां अभी तक कुल 4.42 करोड़ लोग कोरोना की महामारी को मात देकर संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

 

Trending news