Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Cornavirus in India) से हालात खराब होते जा रहे हैं और पिछले चार दिन में तीसरी बार एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 (Covid-19) के 1.26 लाख मामले सामने आए हैं. इससे पहले बुधवार (7 अप्रैल) को देशभर में कोरोना वायरस के 1.15 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 26 हजार 789 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 685 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 29 लाख 28 हजार 574 हो गई है और 1 लाख 66 हजार 862 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 59 हजार 258 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 18 लाख 51 हजार 393 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 66 हजार 846 बढ़ोतरी हुई है और अब भारत में कोरोना वायरस के 9,10,319 एक्टिव केस मौजूद हैं.
India reports 1,26,789 new #COVID19 cases, 59,258 discharges, and 685 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
Total cases: 1,29,28,574
Total recoveries: 1,18,51,393
Active cases: 9,10,319
Death toll: 1,66,862Total vaccination: 9,01,98,673 pic.twitter.com/EDiGfB5kA3
— ANI (@ANI) April 8, 2021
लाइव टीवी
महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक यह एक दिन में मिले कुल संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है और पिछले चार दिनों में तीसरी बार एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले सोमवार (5 अप्रैल) को देशभर में 1,03,558 और बुधवार (7 अप्रैल) को 115736 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं पिछले साल एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 16 सितंबर को आए थे और 97894 केस दर्ज किए गए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब तक देशभर में वैक्सीन की 9 करोड़ 1 लाख 98 हजार 673 डोज लगाई गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अब तक (7 अप्रैल) देशभर में 25 करोड़ 26 लाख 77 हजार 379 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 12 लाख 37 हजार 781 टेस्ट बुधवार (7 अप्रैल) को किए गए थे.