Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का तांडव जारी है और नए मामलों तेजी से बढ़ने के साथ-साथ मौत के आंकड़ों में भी लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में पहली बार पिछले 24 घंटे में 2.17 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले गुरुवार (15 अप्रैल) को देशभर में कोरोना वायरस के 2 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 17 हजार 353 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 1185 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 हो गई है और 1 लाख 74 हजार 308 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, कर्मचारियों को दिया ये आदेश
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 1 लाख 18 हजार 302 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 25 लाख 47 हजार 866 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 97 हजार 866 बढ़ोतरी हुई है और अब भारत में कोरोना वायरस के 15 लाख 69 हजार 743 एक्टिव केस मौजूद हैं.
India reports 2,17,353 new #COVID19 cases, 1,18,302 discharges and 1,185 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,42,91,917
Total recoveries: 1,25,47,866
Active cases: 15,69,743
Death toll: 1,74,308Total vaccination: 11,72,23,509 pic.twitter.com/dQYtH8QCN6
— ANI (@ANI) April 16, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब तक देशभर में वैक्सीन की 11 करोड़ 72 लाख 23 हजार 509 डोज लगाई गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अब तक (15 अप्रैल) देशभर में 26 करोड़ 34 लाख 76 हजार 625 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 14 लाख 73 हजार 210 टेस्ट गुरुवार (15 अप्रैल) को किए गए थे.
दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है और पिछले 24 घंटे में कुल 16699 नए मामले सामे आए हैं, जबकि इस दौरान 112 लोगों की मौत हुई. इससे पहले बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 17282 नए मामले दर्ज किए गए थे. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक 7 लाख 84 हजार 137 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और 11652 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. दिल्ली में कोरोना वायरसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54 हजार 309 हो गई है.
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus in Maharashtra) के 61 हजार 695 नए मामले सामने आए और 349 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 3639855 हो गई, जबकि अब तक कुल 59153 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है. इससे पहले बुधवार को 58,952 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 278 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं मंगलवार को 60,212, सोमवार को 51,751 और रविवार को सबसे अधिक 63,294 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे.