देश में कोरोना की डराने वाली रफ्तार, एक दिन में 24 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े
Advertisement
trendingNow1706341

देश में कोरोना की डराने वाली रफ्तार, एक दिन में 24 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े

देश में रविवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 24,850 केस सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,73,165 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 613 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19268 हो गई है.

देश में कोरोना की डराने वाली रफ्तार, एक दिन में 24 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े

नई दिल्ली: देश में रविवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 24,850 केस सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,73,165 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 613 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19268 हो गई है. अब कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच सकता है.  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक इस महामारी से 409083 लोग ठीक हो चुके हैं. एक मरीज देश छोड़कर चला गया है. देश में अब भी 2,44,814 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट में सुधार जारी है. यह बढ़कर 60.77% हो गया है.

महाराष्‍ट्र में कोरोना के दो लाख से अधिक मरीज
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 7,074 लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) की पुष्टि हुई. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख के पार हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 295 मरीजों के दम तोड़ने की वजह से मृतकों का आंकड़ा 8,671 हो गया है. वहीं 3,395 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसके बाद अब तक कुल 1,08,082 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं. विभाग ने बताया कि 2,00,064 में से 83,311 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं. वहीं 10,80,975 लोगों की जांच की गई है. राज्य में लोगों के ठीक होने की दर 54.02 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 4.33 प्रतिशत है. फिलहाल 5,96,038 लोग घरों में क्वारंटीन हैं जबकि 41,566 लोगों को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है. 

दिल्ली में रिकवरी रेट 70% के पार
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 2,505 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 55 लोग कोरोना से जंग हारकर अपनी जान गवां चुके हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. दिल्ली में पहली बार कोरोना रिकवरी रेट 70% के पार पहुंच गया है. इसी का असर है कि शनिवार को नए कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा ठीक होने वाले लोगों के आंकड़े से कम रहा. बीते 24 घंटों में 2,632 मरीज ठीक हो गए हैं. जो एक बड़ी राहत की खबर है. राज्य में अब तक कोरोना के मामले बढ़कर 97,200 तक पहुंच गए हैं.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news