Trending Photos
नई दिल्ली: भारत (India) की ताकत एक बार फिर बढ़ गई है. अब इंडियन नेवी के बेड़े में खास हेलीकॉप्टर्स शामिल हुए हैं, जो इसे और मजबूत करेंगे. अमेरिकी नौसेना (US Navy) ने भारतीय नौसेना को दो MH-60 R रोमियो हेलीकॉप्टर (Helicopter) सौंपे हैं. यह हेलीकॉप्टर्स 16 जुलाई को सैनडियागो में हुए समारोह में अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu) को सौंपे गए.
भारत ने अमेरिका से ऐसे 24 हेलीकॉप्टर खरीदे हैं. इन हेलीकॉप्टर्स का इस्तेमाल सैनिकों को ले जाने, राहत और बचाव कार्य में, टोह लेने और दुश्मन की सबमरीन के खिलाफ युद्धक क्षमता बढ़ाने में किया जा सकता है. इस हेलीकॉप्टर की खास बात यह है कि यह हेलीकॉप्टर सभी मौसमों में काम करने में सक्षम हैं. देश को हेलीकॉप्टर मिलने की जानकारी देते हुए भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने ट्वीट किया.
उन्होंने लिखा, भारत-अमेरिका की दोस्ती नई ऊंचाइयां छू रही है.
Partnership Flying High! pic.twitter.com/XPiGvX8mPY
— Taranjit Singh Sandhu (@SandhuTaranjitS) July 16, 2021
यह भी पढ़ें: Journalist Danish Siddiqui की मौत पर Taliban ने जताया खेद, अपनी भूमिका से किया इनकार
बता दें कि भारत सरकार ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की साल 2020 में भारत यात्रा के समय ही इन हेलिकॉप्टर्स की की खरीद को मंजूरी दी थी. ये हेलीकॉप्टर साढ़े 10 हजार किलोग्राम से ज्यादा वजन के साथ उड़ सकते हैं और इनकी रफ्तार 267 किमी प्रति घंटा है.