देश ने छुआ कोरोना वैक्सीनेशन का नया आंकड़ा, शनिवार तक लगाए गए कुल 137 करोड़ टीके
Advertisement
trendingNow11050693

देश ने छुआ कोरोना वैक्सीनेशन का नया आंकड़ा, शनिवार तक लगाए गए कुल 137 करोड़ टीके

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 की वैक्सीन की खुराक लगाने की संख्या शनिवार को 137 करोड़ को पार कर गई.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 की वैक्सीन की खुराक लगाने की संख्या शनिवार को 137 करोड़ को पार कर गई. 

  1. देश में कोरोना वैक्सीनेशन का नया आंकड़ा
  2. शनिवार तक लगाए गए कुल 137 करोड़ टीके
  3. कई चरणों में पूरा हुआ वैक्सीनेशन

शनिवार को लगाई गईं इतनी डोज

मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को शाम 7 बजे तक 69 लाख से ज्यादा (69,21,097) खुराकें लगाई गईं. मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक दिन के अंतिम रिपोर्ट जमा होने के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: RSS के हाथ में है केंद्र सरकार का कंट्रोल? संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दिया ये जवाब

ऐसे हुई थी वैक्सीनेशन की शुरुआत

आपको बता दें कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों (HCW) को टीके की खुराक दी गई. वहीं कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई रहे फ्रंट लाइन वर्कर्स (FLW) का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ.

तीसरे चरण में इन लोगों को दी गई प्राथमिकता

इसके बाद टीकाकरण का अगला चरण 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष तथा उससे अधिक आयु के लोगों के लिए शुरू हुआ था.

यह भी पढ़ें: अमृतसर में धार्मिक ग्रंथ के साथ बेअदबी की कोशिश, आरोपी की पीट-पीटकर हत्या

ऐसे हुआ टीकाकारण अभियान का विस्तार

देश ने 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया था. सरकार ने फिर 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की अनुमति देकर टीकाकरण अभियान का विस्तार किया था.

 LIVE TV

Trending news