T20 Match: हैदराबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को होने वाले क्रिकेट मैच की टिकट के लिए क्रिकेट फैंस की भीड़ ने जमकर हंगामा काटा. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.
Trending Photos
Hyderabad News: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरा T-20 मैच रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टिकट खरीदने के लिए भारी भीड़ स्टेडियम के बाहर जमा हो गई. टिकट खरीदने की मारामारी के बीच लोगों ने जमकर हंगामा काटा. हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया. घटनास्थल पर भगदड़ जैसे हालात बन गए.
मैच की टिकट लेने के लिए उमड़ी भीड़
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 25 सितंबर को हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में तीसरा T-20 मैच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. मैच की टिकट लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए.
#INDvsAUS T20 मैच के टिकट के लिए हैदराबाद में भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस ने लाठीचार्ज कर भगाया #Hyderabad #TeamIndia @avasthiaditi pic.twitter.com/3czvwU1OjT
— Zee News (@ZeeNews) September 22, 2022
पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज
इस पूरी घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें पुलिस भीड़ पर लाठीचार्ज करती दिख रही है. बताया जा रहा है कि सुबद से ही भारी संख्या में लोग टिकट खरीदने के लिए लाइनों में लग गए थे. दिन होते होते वहां लोगों की भीड़ बढ़ती गई. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंची. टिकट की मारामारी के बीच क्रिकेट फैंस ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भीड़ कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज किया.
4 लोग घायल
बताया जा रहा है कि अब स्थिति कंट्रोल में है. पुलिस अभी भी मौके पर मौजूद है. हंगामे के बीच पुलिस और भीड़ के बीच झड़प भी हुई. इस घटना में 4 लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर