देशभर में कोरोना टेस्ट की गति बढ़ाने के लिए 5.5 लाख रैपिड एंटी-बॉडी टेस्टिंग किट्स की पहली खेप भारत पहुंच गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संकट से निपटने की व्यापक तैयारी भारत ने शुरू कर दी है. देशभर में कोरोना टेस्ट की गति बढ़ाने के लिए 5.5 लाख रैपिड एंटी-बॉडी टेस्टिंग किट्स की पहली खेप भारत पहुंच गई है. भारत ने चीन से 6.5 लाख टेस्ट किट खरीदी हैं. इसमें लगभग 5.5 लाख एंटी बॉडी टेस्ट किट हैं. लगभग एक लाख आरएनए एक्ट्रेक्शन किट हैं.
भारत पहुंचीं 6.5 लाख टेस्ट किट
भारत ने चीन से 6.5 लाख टेस्ट किट खरीदी हैं. इसमें लगभग 5.5 लाख एंटी बॉडी टेस्ट किट हैं. लगभग एक लाख आरएनए एक्ट्रेक्शन किट हैं. चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिसरी ने यह जानकारी दी. उन्होंने आगे बताया कि आज सुबह चीन के गुआंगजौ हवाई अड्डे से एक विशेष विमान ये सामग्री लेकर भारत के लिए रवाना हो चुका है. दोपहर तक इस विमान के पहुंचने की उम्मीद है. किट्स की पहली खेप भारत पहुंच चुकी है.
विदेश मंत्रालय ने अपने बीजिंग दूतावास के जरिए चीनी सरकार से जांच किट्स के लिए बातचीत शुरू की. सही तालमेल बैठने के बाद ही भारत से एक विशेष विमान चीन भेजा गया. आपात स्थिति को देखते हुए कस्टम क्लीरेंस भी पहले ही दे दिए गए ताकि भारत में खेप पहुंचने के बाद राहत कार्यों में देरी न हो.
इसे भी पढ़ें: ये है PM Modi की ताकत, सिर्फ एक अपील के बाद 'आरोग्य सेतु' के नाम हुआ ये रिकॉर्ड