म्यांमार सीमा पर कार्रवाई, कायराना हमले बर्दाश्त नहीं करने के संकेत: भाजपा
Advertisement
trendingNow1260084

म्यांमार सीमा पर कार्रवाई, कायराना हमले बर्दाश्त नहीं करने के संकेत: भाजपा

मणिपुर में 18 सैनिकों की हत्या करने वाले विद्रोहियों पर करारा पलटवार करते हुए सेना के विशेष बलों द्वारा मंगलवार को म्यामां सीमा के पास सटीक कार्रवाई में 15 उग्रवादियों को मार गिराने पर सेना को बधाई देते हुए भाजपा ने कहा कि यह नरेन्द्र मोदी सरकार का स्पष्ट संदेश है कि इस तरह के कायराना हमलों को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

म्यांमार सीमा पर कार्रवाई, कायराना हमले बर्दाश्त नहीं करने के संकेत: भाजपा

नई दिल्ली : मणिपुर में 18 सैनिकों की हत्या करने वाले विद्रोहियों पर करारा पलटवार करते हुए सेना के विशेष बलों द्वारा मंगलवार को म्यामां सीमा के पास सटीक कार्रवाई में 15 उग्रवादियों को मार गिराने पर सेना को बधाई देते हुए भाजपा ने कहा कि यह नरेन्द्र मोदी सरकार का स्पष्ट संदेश है कि इस तरह के कायराना हमलों को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, ‘सेना ने म्यामां से समन्वय करते हुए चार जून को 18 भारतीय सैनिकों की हत्या करने वाले उग्रवादियों पर सफल कार्रवाई की है। इससे आत्मविश्वास बढ़ा है। यह मोदी सरकार का साफ संदेश है कि इस तरह के कायराना कृत्यों को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ 

सेना के कमांडो ने एक विशेष सूचना के आधार पर म्यामां के अधिकारियों के साथ तालमेल कायम करके उग्रवादियों के विरूद्ध यह जवाबी कार्रवाई की है। सेना का कहना है कि दो उग्रवादी संगठनों को भारी नुकसान पहुंचा। समझा जाता है कि ये दोनों संगठन एनएससीएन (के) और केवाईकेएल हैं।

सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई में 15 उग्रवादी मारे गए। सैनिकों में कोई हताहत नहीं हुआ।

Trending news