#IndiaKaDNA: आज देश में एक विधान, एक संविधान: मुख्तार अब्बास नकवी
Advertisement
trendingNow1692150

#IndiaKaDNA: आज देश में एक विधान, एक संविधान: मुख्तार अब्बास नकवी

'इंडिया का DNA E-Conclave में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आपदा हमारे लिए आफत नहीं है.

#IndiaKaDNA: आज देश में एक विधान, एक संविधान: मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली: देश को दिशा देने वाले 'इंडिया का DNA E-Conclave में केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा कि आपदा हमारे लिए आफत नहीं, आत्मविश्वास है. आपदाकाल में आत्मनिर्भरता से लड़ाई जीतेंगे. पीएम मोदी ने कोरोना से निपटने के लिए सही वक्त पर सही फैसले लिए.

ये भी पढ़ें- #IndiaKaDNA: मोदी सरकार में शांति से लागू हुए विवादित कहे जाने फैसले- नकवी

नकवी ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि इसका फैसला सर्वसम्मति से हुआ. राम मंदिर विवाद सैकड़ों साल पुराना है. विपक्ष के सियासी अस्त्र चकनाचूर हो गए हैं. तीन तलाक पर कानून से कई लोगों की दुकान बंद हो गई है. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के फैसले को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर से 370 खत्म करना सही फैसला है. आज देश में एक विधान, एक संविधान है. मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है." 

VIDEO देखें:

क्या शाहीन बाग में फिर से प्रदर्शन होंगे, इस सवाल के जवाब में नकवी ने कहा, "ये जिम्मेदारी पुलिस व्यवस्था की है कि फिर से ऐसा ना हो. दिल्ली दंगों पर कानून अपना काम कर रहा है." कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नकवी ने कहा कि कांग्रेस ने तबलीगी के अपराध पर कुछ नहीं कहा. तबलीगी जमात ने कोरोना से देश की लड़ाई को कमजोर किया.

ये वीडियो भी देखें- #IndiaKaDNA 'तबलीगी जमात के गुनाहों को मुसलमानों के साथ ना जोड़ा जाए'

ये वीडियो भी देखें- मुख्तार अब्बास नकवी: 'कोरोना काल में धर्म का सुरक्षा कवच पहनना ठीक नहीं'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news