भारतीय वायुसेना का 89वां स्थापना दिवस, हिंडन एयरबेस पर वायुवीरों का पराक्रम
Advertisement
trendingNow11002597

भारतीय वायुसेना का 89वां स्थापना दिवस, हिंडन एयरबेस पर वायुवीरों का पराक्रम

IAF 89th Anniversary: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का आदर्श वाक्य 'नभ: स्पृशं दीप्तम' है. ये गीता से लिया गया है. थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट पहले एयर चीफ मार्शल थे.

फोटो साभार: ट्विटर@IAF_MCC

नई दिल्ली: आज भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) अपना 89वां स्थापना दिवस मना रही है. पूरे देश में एयरफोर्स डे (Indian Air Force) का जश्न है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस (Hindon Airbase) पर लड़ाकू विमान उड़ रहे हैं. पूरी दुनिया भारत की ताकत देख रही है. आकाश में रफाल, तेजस और सुखोई की दहाड़ सुनकर दुश्मन देश बेचैन हो रहे हैं. भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरे होने पर भारतीय वायुसेना इस साल को विजय वर्ष के तौर पर मना रही है.

  1. साल 2021 को विजय वर्ष के तौर पर मना रही वायुसेना
  2. लड़ाकू विमानों की दहाड़ सुनकर दुश्मन बेचैन
  3. पहले वायुसेना का नाम रॉयल इंडियन एयरफोर्स था

पीएम मोदी ने दी वायुसेना दिवस की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायुसेना के 89वें स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'हमारे वायुवीरों और उनके परिजनों को एयरफोर्स डे की शुभकामनाएं. भारतीय वायुसेना साहस, परिश्रम और प्रोफेशनलिज्म का पर्याय है. उन्होंने चुनौतियों के समय में देश की रक्षा करने और अपनी मानवीय भावना के माध्यम से खुद को प्रतिष्ठित किया है.'

राष्ट्रपति ने की वायुसेना की तारीफ

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी एयरफोर्स डे की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'वायुसेना दिवस पर वायुवीरों, दिग्गजों और उनके परिवारों को बधाई. राष्ट्र को भारतीय वायुसेना पर गर्व है जिसने शांति और युद्ध के दौरान बार-बार अपनी योग्यता और क्षमता साबित की है. मुझे विश्वास है कि भारतीय वायुसेना उत्कृष्टता के अपने मानकों को बनाए रखेगी.'

बता दें कि 8 अक्टूबर 1932 को रॉयल इंडियन एयरफोर्स की स्थापना हुई थी. फिर 1 अप्रैल 1933 को पहला दस्ता बना. आजादी से पहले भारतीय वायुसेना का नाम रॉयल इंडियन एयरफोर्स था. आजादी के बाद इसका नाम सिर्फ इंडियन एयरफोर्स हो गया. दूसरे विश्वयुद्ध में रॉयल इंडियन एयरफोर्स ने अहम भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें- अब चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश में लांघी सीमा, मुस्तैद भारतीय सैनिकों ने खदेड़ा

जान लें कि आजादी से पहले एयरफोर्स पर आर्मी का कंट्रोल था. थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट पहले एयर चीफ मार्शल थे. वायुसेना का आदर्श वाक्य गीता से लिया गया है. वायुसेना का आदर्श वाक्य 'नभ: स्पृशं दीप्तम' है.

भारतीय वायुसेना की उपलब्धियां

भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान में बालाकोट एयरस्ट्राइक किया. 13 अप्रैल 1984 को ऑपरेशन मेघदूत किया. 1947-48 में कश्मीर ऑपरेशन किया. 1962 में चीन के साथ युद्ध किया. 1965 में उप-महाद्वीप में युद्ध में अहम भूमिका निभाई. 1971 में भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाई. 11 अक्टूबर 1987 को ऑपरेशन पवन को अंजाम दिया. 4 जून 1987 को ऑपरेशन पुमलाई किया. 3 नवंबर 1988 को ऑपरेशन कैक्टस कामयाबी के साथ किया. 11 मई 1999 को ऑपरेशन सफेद सागर को अंजाम दिया. 27 दिसंबर 2004 को ऑपरेशन रेनबो किया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news