Rafale Fighter Aircraft का दूसरा स्क्वॉड्रन West Bengal के Hashimara में होगा तैनात, दुश्मनों की खैर नहीं
Advertisement
trendingNow1864091

Rafale Fighter Aircraft का दूसरा स्क्वॉड्रन West Bengal के Hashimara में होगा तैनात, दुश्मनों की खैर नहीं

Rafale Fighter Aircraft Second Squadron: भारत ने फ्रांस से 59 हजार करोड़ रुपये में 36 रफाल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए साल 2015 में डील पर हस्ताक्षर किए थे. रफाल लड़ाकू विमान के दूसरे स्क्वॉड्रन को इस साल अप्रैल में हाशिमारा में मेन ऑपरेटिंग बेस पर मुस्तैद किया जाएगा.

रफाल फाइटर एयरक्राफ्ट (फाइल फोटो) | साभार: रॉयटर्स

नई दिल्ली: इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) अप्रैल महीने में रफाल लड़ाकू विमान के दूसरे स्क्वॉड्रन (Rafale Fighter Aircraft Second Squadron) की तैनाती के लिए तैयार है. रफाल लड़ाकू विमान का यह स्क्वॉड्रन पश्चिम बंगाल के हाशिमारा एयरफोर्स बेस पर मुस्तैद रहेगा. गुरुवार को आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

  1. हाशिमारा में तैनात होगा रफाल का दूसरा स्क्वॉड्रन
  2. रफाल का पहला स्क्वॉड्रन अंबाला में है मुस्तैद
  3. एक स्क्वॉड्रन में होते हैं 18 विमान

रफाल का पहला स्क्वाड्रन यहां हैं तैनात

बता दें कि रफाल लड़ाकू विमानों का पहला स्क्वॉड्रन (Rafale Fighter Aircraft First Squadron) हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात है. रफाल लड़ाकू विमानों की पहली खेप पिछले साल 2020 में 29 जुलाई को फ्रांस से भारत आई थी. भारत ने फ्रांस (Rafale France Deal) से 59 हजार करोड़ रुपये में 36 रफाल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए साल 2015 में डील पर हस्ताक्षर किए थे.

ये भी पढ़ें- चीन के खिलाफ एक और बड़े कदम की तैयारी, अब इन दो कंपनियों को बैन करेगा भारत

औपचारिक रूप से IAF में शामिल रफाल

पिछले साल 10 सितंबर को अंबाला में हुए एक कार्यक्रम में रफाल लड़ाकू विमानों (Rafale Fighter Aircraft) को औपचारिक रूप से इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) के बेड़े में शामिल कर लिया गया था. तीन विमानों की दूसरी खेप तीन नवंबर को भारत आई थी जबकि तीन और विमानों (Rafale Fighter Aircraft Squadron) की तीसरी खेप 27 जनवरी को भारत पहुंची.

यहां तैनात किया जाएगा रफाल का दूसरा स्क्वॉड्रन

सूत्रों के मुताबिक, रफाल लड़ाकू विमान के दूसरे स्क्वॉड्रन (Rafale Fighter Aircraft Second Squadron) को इस साल अप्रैल में हाशिमारा में मेन ऑपरेटिंग बेस (Hashimara Main Operating Base) पर मुस्तैद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- आजादी का अमृत महोत्सव: PM मोदी करेंगे भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन, जानिए क्या होगा खास

गौरतलब है कि भारत को अगले कुछ महीनों में फ्रांस से और रफाल लड़ाकू विमान मिलने की उम्मीद है. एक स्क्वॉड्रन में लगभग 18 विमान होते हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news