Explained: जिस टैंक ने अफगानिस्तान में मचाई थी तबाही, उसे कश्मीर में क्यों उतारना पड़ा? इनसाइड स्टोरी
Advertisement
trendingNow12493265

Explained: जिस टैंक ने अफगानिस्तान में मचाई थी तबाही, उसे कश्मीर में क्यों उतारना पड़ा? इनसाइड स्टोरी

भारतीय सेना ने अखनूर में आतंकवादियों के खिलाफ मैदान में खतरनाक टैंक उतार दिए हैं. अब तक आपने टैंकों को दो देशों के बीच जारी जंग में ही देखा होगा लेकिन सेना ने अब आतंकियों के खिलाफ भी टैंक उतार दिए हैं. साथ ही असामान में हेलीकॉप्टर से भी आतंकवादियों पर नजर रखी जा रही है. 

Explained: जिस टैंक ने अफगानिस्तान में मचाई थी तबाही, उसे कश्मीर में क्यों उतारना पड़ा? इनसाइड स्टोरी

Akhnoor: अक्सर आपने टैंकों को जंगी मैदान में ही देखा होगा, वो भी तब जब दो देशों की फौज एक दूसरे के खिलाफ मुहिम छेड़े हुई रहती हैं लेकिन हाल ही में भारतीय सेना ने आतंकवादियों को नष्ट करने के लिए टैंक मैदान में उतार दिए हैं. ना सिर्फ टैंक बल्कि आतंकवादी जंगल में कहीं छिप ना जाएं इसके लिए हेलीकॉप्टर भी आसमानों में तैनात कर दिए हैं. जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतकंवादियों के खिलाफ चल रहे एनकाउंटर में भारतीय सेना कुछ इसी तैयारी के साथ मैदान में है और नतीजे में अब तक तीन आतंकवादी ढेर कर भी दिए हैं. 

मंगलवार की सुबह फिर से शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो और आतंकवादियों को मार गिराया. कल शुरू हुए ऑपरेशन में अब तक तीन आतंकवादी मारे गए. मंगलवार सुबह अखनूर सेक्टर के एक गांव में फिर से एनकाउंटर शुरू हुआ, जब सुरक्षा बलों ने इलाके में छिपे दो आतंकवादियों के खिलाफ अंतिम हमले के लिए दबाव बनाया. इससे पहले आतंकवादियों ने सोमवार सुबह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास चल रहे काफिले में शामिल सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी की थी. जिसके बाद विशेष बलों और एनएसजी कमांडो द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन में शाम को एक आतंकवादी मारा गया.

सेना का इरादा साफ:

भारतीय सेना आतंकवादियों के खात्मे के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेना ने हमले वाली जगह के आसपास निगरानी और घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अपने चार बीएमपी-II पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों का भी इस्तेमाल किया. इसके अलावा जंगलों में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टरों को भी लगाया गया. तीनों आतंकवादी एक रात पहले सीमा पार से भारत में घुसे थे. उन्होंने सुबह करीब साढ़े छह बजे सेना के काफिले पर एक एंबुलेंस को निशाना बनाकर गोलीबारी की. जब सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की, तो हमलावर पास के जंगल क्षेत्र की ओर भाग गए और बाद में एक बेसमेंट के अंदर छिपे हुए थे.

BMP-2 टैंक की खासियत:

भारत पहले यह टैंक रूस से खरीदता था लेकिन इसका निर्माण खुद अपने ही देश में किया जाता है. यह एक युद्धक टैंक है जिसमें 30mm वाली मशीनगन लगी होगी. इसकी खासियत है कि दिन हो या रात यह टैंक 360 डिग्री यानी हर तरफ घूमकर दुश्मन पर हमला कर सकता है. कई अन्य खासियतों में से एक यह भी है कि इसका वजन काफी कम होता है, जिसकी वजह से इसे पहाड़ी इलाकों पर ले जाने में भी आसानी होती है. बीएमपी-2 टैंक का वजन 14 हजार किलोग्राम है और अपने वजन के कारण ही यह टैंक फिलहाल सबसे खतरनाक हथियारों में से एक है. इसमें 73 मिलिमीटर की तोप होती है और यह तकरीबन 4 किलोमीटर दूर से किसी भी अज्ञात दुश्मन को तबाह करने में सक्षम है.

BMP-2 का इतिहास:

बीएमपी-2 रूसी द्वारा बनाए जाने वाले बीएमपी-1 पर आधारित है. बीएमपी-2 को भारत में "सारथ" के नाम से लाइसेंस के तहत बनाया जाता है और कुछ पूर्वी देशों में भी जैसे चेक गणराज्य में बीवीपी-2 के नाम से. बीएमपी-2 1980 में रूसी सशस्त्र बलों के साथ सर्विस में आया और वाहन को पहली बार नवंबर 1982 में मास्को में रेड स्क्वायर पर एक सैन्य परेड के दौरान सार्वजनिक रूप से देखा गया था. बीएमपी-2 को रूसी सेना ने अफगानिस्तान में युद्ध के दौरान तैनात किया था. वाहन वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र मिशनों के लिए भी अफ्रीकी देशों में उपयोग में है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news