एक और म्यांमार ऑपरेशन को अंजाम देने की तैयारी में भारतीय सेना : सूत्र
Advertisement
trendingNow1260174

एक और म्यांमार ऑपरेशन को अंजाम देने की तैयारी में भारतीय सेना : सूत्र

भारतीय सेना की ओर से म्‍यांमार की सीमा में उग्रवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के एक दिन बाद अपुष्‍ट तौर पर ऐसी खबरें हैं कि सेना म्‍यांमार सरीखे एक और बड़े ऑपरेशन की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में ऐसे अभियान को अंजाम दिए जाने की संभावना है। पिछले हफ्ते मणिपुर में सेना के काफिले पर हमले के बाद भारतीय सेना म्‍यांमार की सीमा में घुसकर उग्रवादियों के दो ठिकानों पर हमला बोला था।

एक और म्यांमार ऑपरेशन को अंजाम देने की तैयारी में भारतीय सेना : सूत्र

नई दिल्‍ली : भारतीय सेना की ओर से म्‍यांमार की सीमा में उग्रवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के एक दिन बाद अपुष्‍ट तौर पर ऐसी खबरें हैं कि सेना म्‍यांमार सरीखे एक और बड़े ऑपरेशन की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में ऐसे अभियान को अंजाम दिए जाने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार, कथित तौर पर भारतीय सेना जल्‍द ही म्‍यांमार जैसे एक और बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने की तैयारी में है। बता दें कि पिछले हफ्ते मणिपुर में सेना के काफिले पर हमले के बाद भारतीय सेना म्‍यांमार की सीमा में 7-10 किमी अंदर तक जा घुसी थी और उग्रवादियों के दो ठिकानों पर एक साथ हमला कर दिया था। इस ऑपरेशन के दौरान जाते समय सेना ने हेलीकॉप्‍टर का इस्‍तेमाल नहीं किया था। सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर बनाए हुए थे। साथ ही, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) खुद भी ऑपरेशन पर नजर रख रहे थे।  

गौर हो कि भारतीय सेना के विशेष बल की ओर से मंगलवार को म्‍यांमार की सीमा में घुसकर किए गए हमले से जुड़ी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वोत्तर के 38 उग्रवादियों को मार गिराया गया जबकि सात अन्य घायल हुए। घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने कहा कि मणिपुर के चंदेल क्षेत्र में चार जून को घात लगाकर हमले में 18 जवानों की मौत के कुछ घंटों बाद अपनी तरह के पहले अभियान की योजना बनाई गई और सात जून की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश से लौटने के बाद इस योजना पर उनकी मंजूरी ली गई। सूत्रों ने आज यहां कहा कि चार जून को गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, एनएसए अजीत दोभाल, सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग तथा अन्य की उपस्थिति में पहले यह चर्चा हुई कि उग्रवादी शिविर पर अगले ही दिन हमला होना चाहिए।

हालांकि सेना प्रमुख ने इतने कम समय में हमला करने में अपनी अक्षमता जताई। आमतौर पर इस तरह का अभियान 72 घंटों के अंदर पूरा किया जाता है लेकिन यह फैसला किया गया कि हमला जल्द से जल्द होगा। इसके बाद, शीर्ष सुरक्षा प्रतिष्ठान ने फैसला किया कि हमला सोमवार को किया जाए और जनरल सुहाग से तैयारियां पूरी करने के लिए कहा गया।

सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस फैसले के बारे में बताया गया।
बैठक में सेना के विशेष बल की ओर से जमीनी हमले के साथ सुखोई और मिग 29 लड़ाकू विमानों से हवाई हमले के विकल्पों पर भी बात हुई। हालांकि इस विकल्प को ठुकरा दिया गया क्‍योंकि हवाई हमले में क्षति की संभावना ज्यादा रहती है। जब हमले की योजना को अंतिम रूप दिया गया, प्रधानमंत्री बांग्लादेश में थे और अभियान के सभी पहलुओं से उन्हें अवगत कराना जरूरी था। इसलिए हमले को एक दिन और टाला गया तथा मंगलवार की सुबह के लिए तय किया गया। प्रधानमंत्री के रविवार की रात बांग्लादेश से लौटने पर उन्हें अभियान के बारे में बताया गया और उनकी अंतिम मंजूरी ली गई। इस बीच, सेना प्रमुख ने मणिपुर का दौरा किया।

सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को विशेष बल के जवानों को म्यांमार की सीमा के अंदर उग्रवादियों के शिविरों के करीब विमान से उतारा गया और हमला मंगलवार को तीन बजे शुरू हुआ। सूत्रों ने कहा कि फिलहाल जमीनी रिपोर्ट के अनुसार, 38 उग्रवादी मारे गए जबकि सात अन्य हमले में घायल हुए।

गौर हो कि सेना के विशेष बलों ने अपनी तरह के पहले सीमा पार अभियान में कल म्यामां के अंदर कार्रवाई की थी और मणिपुर में हाल ही में सैन्यकर्मियों पर हुए हमले में संभवत: शामिल रहे समूहों के करीब 38 उग्रवादियों का सफाया कर दिया गया। चंदेल जिले में चार जून को हुए उग्रवादियों के हमले में कुल 18 सैनिकों की मौत हो गयी थी जबकि 15 अन्य घायल हो गए थे।

Trending news